चंबा। होली पर्व पर हुड़दंग मचाने वालों के साथ सख्ती से निपटने के लिए पुलिस ने पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। शुक्रवार को हुड़दंगियों व शरारती तत्त्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे, इसके अलावा गश्त व्यव्स्था को भी मजबूत बना दिया गया है।
पुलिस थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर ने कहा कि उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र में विशेष टीमों का गठन किया है, जो कि शुक्रवार को दिनभर गश्त व नाकाबंदी करेंगी। होली पर्व पर हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शराब पीकर अथवा नशे में धुत्त होकर वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएग
महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस दस्ता भी कार्रवाई के लिए तैयार रहेगा। यातायात को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मुख्य चौराहों पर विशेष पुलिस दस्ते तैनात रहेंगे।