ड्राइवर व तीन बच्चे असप्ताल में उपचाराधीन
हिमाचल के चंबा जिला में हादसे का शिकार हुए एक और स्कूली बच्चेने टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पांच वर्ष के उमंग पुत्र लेखराज ने आधी रात को अंतिम सांस ली। टांडा मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने इसकी पुष्टि की है। 8 साल का अथर्व, 9 साल के सात्विक , 6 साल की आराध्या और ड्राइवर अभी टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है और इन सभी की हालत स्थिर है। इस हादसे में एक बच्चे की मौत गत दिवस हो गई थी जबकि एक ने आधी रात को दम तोड़ दिया। अब तक दो मासूम हादसे में जान गवां चुके हैं।
जाहिर है चंबा-सराहन-भाला मार्ग पर चलनेरा में एक स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में केजी के छात्र दिव्यांश की मौत हुई थी और चालक सहित 10 बच्चे घायल थे। यह गाड़ी निजी स्कूल के बच्चों को छुट्टी के बाद उनके घर छोड़ने जा रही थी। गाड़ी में चालक व 9 बच्चे सवार थे। प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए इसके मैजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं।