रेप मामले में चंबा पुलिस को हरियाणा के BJP नेता की तलाश, हनीट्रैप में नई जानकारी

रेप के आरोप में चंबा पुलिस को हरियाणा के यमुनानगर जनपद के बिलासपुर क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले भाजपा नेता दीपक भारद्वाज की तलाश है। दरअसल, चंबा जिला से ताल्लुक रखने वाली पीड़िता की शिकायत पर सदर थाना में 17 फरवरी 2022 को बलात्कार का मामला आईपीसी की धारा-376 व 506 के तहत दीपक भारद्वाज के खिलाफ दर्ज हुआ था।

मामला दर्ज होने के बाद दीपक भारद्वाज ने जमानत ले ली थी। करीब एक सप्ताह पहले जिला एवं सत्र न्यायधीश की अदालत द्वारा जमानत भी खारिज की जा चुकी है। चंबा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है

ये मामला, काफी पेचीदा होता नजर आ रहा है। रेप के आरोपी दीपक भारद्वाज की शिकायत पर हरियाणा के बिलासपुर क्षेत्र में भी एक एफआईआर हुई है। इसमें भारद्वाज ने महिला पर हनीट्रैप के जरिए ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। ये मामला उजागर होने के बाद ही ये बात सामने आई कि हरियाणा के बिलासपुर से ताल्लुक रखने वाले भाजपा नेता के खिलाफ चंबा में भी मामला दर्ज है।

हालांकि,चंबा पुलिस जांच कर रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि महिला ने शिकायत में बार-बार रेप का आरोप लगाया है। पुलिस इस बात की भी वैरिफिकेशन कर रही है कि क्या रेप की घटनाओं को सिरमौर के पांवटा साहिब व कालाअंब क्षेत्र में अंजाम दिया गया।

गौरतलब है कि दीपक भारद्वाज ने हरियाणा पुलिस को बताया था कि कालाअंब के सलानी रिजॉर्ट के मैनेजर राजेश ठाकुर के माध्यम से वो महिला के संपर्क में आया था। अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है।

उधर, चंबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि पीड़िता उमा ठाकुर की शिकायत पर आईपीसी की धारा-376 व 506 के तहत मामला दर्ज है। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि आरोपी की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।