सिरमौर में पली बढ़ी चंबा की रुचिका बनी मेडिकल ऑफिसर

चंबा, 08 अक्तूबर : भरमौर क्षेत्र के गांव मलकौता निवासी रुचिका ठाकुर ने अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी मंडी (Atal Medical and Research University Mandi) द्वारा आयोजित मेडिकल ऑफिसर (Medical officer) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। बेटी की सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है। यह उपलब्धि हासिल कर रूचिका ने अपने माता पिता व पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

      रुचिका के पिता चैन सिंह ठाकुर सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (Cement Corporation of India) राजबन, पांवटा साहिब में कार्यरत है। जबकि माता अंजू ठाकुर कुशल गृहिणी है। उनकी बहन आस्था ठाकुर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU), शिमला में पीएचडी गणित (PhD Mathematics) में सीनियर रिसर्च फैलो है और भाई अभिषेक ठाकुर डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब से स्नातक कर रहा है।

    सिरमौर में पली बढ़ी रुचिका ठाकुर ने बारहवीं तक की पढ़ाई गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब से की और उसके बाद नीट (NEET) की परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से पूरी की। वह पढ़ने में बचपन से ही होनहार रही तथा अपनी कक्षा में हमेशा अव्वल रही। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया।