चंडीगढ़: नाके पर तालाशी लेने से भड़के युवक की पुलिस पार्टी से हाथापाई, चौकी इंचार्ज ने चलाई गोली

चंडीगढ़. डेराबस्सी में नाके पर युवक की तालाशी लेने के दौरान पुलिस व कुछ युवकों की तकरार हो गई. तकरार इतनी बढ़ गई कि पुलिस को गोली चलानी पड़ गई.  पुलिस की ओर से चलाई गोली में एक व्यक्ति घायल हो गया.  जिसकी पहचान हितेश के रूप में हुई है. घायल युवक को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसको चंडीगढ़ जीएमसीएच-32 अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पैर में गोली लगने से एक युवक घायल, हाथापाई में पुलिस मुलाजिम भी हुआ जख्मी

पुलिस के मुताबिक मोटरसाइकिल पर पिट्ठू बैग टांगकर एक युवक व लड़की वहां से गुजरने लगे तो शक होने पर उन्हें तालाशी के लिए रोका गया. जब सहायक इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने युवक को बैग की तालाशी लेने की बात कही तो उसके साथ खड़ी युवती पुलिस के साथ बहस करने लगी.  इस दौरान गहमा गहमी हो गई और युवक ने फोन कर वहां अपने साथी बुला लिए.

युवकों ने आते ही पुलिस मुलाजिमों पर हमला कर दिया और ईंट-डंडों से पुलिस की गाड़ी भी तोड़ दी. पुलिस पार्टी मौके पर अपनी जान बचाकर भागने लगी तो उन्होंने पीछे भागकर पुलिस पार्टी को दोबारा घेर लिया. अपनी और पुलिस पार्टी की जान बचाने के लिए पहले डराने के इरादे के साथ हवाई फायर किया गया. पर जब वह पीछे नहीं हटे तो मजबूरी में एक व्यक्ति के पैर में गोली चलानी पड़ी, जिस कारण वह युवक घायल हो गया.इस हाथापाई में एक पुलिस मुलाजिम भी बूरी तरह से जख्मी हुआ है. दूसरी तरफ अस्पताल में घायल हितेश ने बताया कि उसका जीजा व बहन हैबतपुर रोड पर खड़े थे. जिस दौरान पुलिस पार्टी आई जिन्होंने बैग की तालाशी लेने को लेकर उनके साथ बदसलूकी की. उसकी बहन ने उस को मौके पर बुला लिया. जहां पुलिस ने उस पर गोली चला दी. इस हमले में हितेश व उसकी दो बहने घायल हुई बताई जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि गोली चलाने वाला पुलिस मुलाजिम नशे की हालत में था