Chandigarh MMS Leak Case: आरोपी रंकज का भाई मीडिया के सामने आया है और उसने अपने भाई को बेकसूर बताया है.
शिमला. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में अश्लील वीडियो मामले में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं. मामले में आरोपी रंकज का भाई मीडिया के सामने आया है और उसने अपने भाई को बेकसूर बताया है. साथ ही रंकज के भाई ने सन्नी से जान-पहचान से भी इंकार किया है. रंकज के भाई ने कहा कि उन्हें पंजाब पुलिस की जांच पर भरोसा है.
भाई की गिरफ्तारी के बाद से ही रंकज के परिजन मोहाली में हैं. भाई पंकज वर्मा ने कहा कि वह बेकसूर है और वह 18 सितंबर से मोहाली में है. पंकज ने कहा कि उसका भाई और उनका परिवार सन्नी नाम के शख्स को नहीं हैं. उसके भाई की डीपी लगाकर कोई छात्रा से चैट कर रहा था. इस संबंध में उसने ढली थाने में डीडीआर दर्ज करवाई थी. ढली थाने में दर्ज डीडीआर की कापी भी उसने सार्वजनिक की है. आरोपी के भाई पंकज ने कहा कि उसके भाई की गिरफ्तारी सड़क से नहीं की गई है.
वह तीन बार शिमला के ढली थाने में गए थे. इस पर वहां से पंजाब पुलिस से भी बात की गई. उन्होंने खुद सरेंडर किया है. पंकज ने कहा कि ढली थाने की सीसीटीवी फुटेज देखी जा सकती है. पुलिस के पास कोई पुख्ता सुबूत नहीं. पंकज ने कहा कि फोटो फायरल होने की वजह से उसके भाई और परिवार की बदनामी हो रही है.
पंकज ने कहा कि उसका भाई तो छात्रा को जानता तक नहीं है. पंजाब पुलिस के पास अगर वह नंबर है, जिस पर उसके भाई की डीपी लगी है तो वह उस नंबर की जांच करवाएं सच्चाई सामने आ जाएगी. लड़की के मोबाइल में उसकी डीपी वाला जो व्हाट्सएप अकाउंट दिखाया गया है,स वह फेक है. ना तो मोबाइल नंबर उसका है और न ही आईपी एड्रेस. फिलहाल रंकज को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
हिमाचल की हुई किरकिरी
पूरा कांड सामने आने के बाद मामले में हिमाचल की खासी बदनामी हुई है. शिमला जिला पूरे देश में चर्चा में आ गया है. क्योंकि मामले से जुड़े तीनों आरोपी शिमला जिले हैं. वीडियो बनाने की आरोपी लड़की शिमला के रोहड़ू से है. उसका साथी सन्नी मेहता भी रोहड़ू से संबंध रखता है और रंकज वर्मा शिमला के ठियोग का रहने वाला है. रंकज वर्मा ट्रैवल एजेंसी में काम करता था और सन्नी मेहता रोहड़ू में बेकरी में काम करता था.