चंडीगढ़: सर्दियों में घरों के बाहर लगे AC को चोरी कर गर्मियों में बेचते थे, 3 गिरफ्तार

चंडीगढ़. सिटी ब्यूटीफुल की पुलिस ने एसी (Air Conditioner) की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर शहर में घरों के बाहर लगे एसी और कॉपर वायर (Copper Wire) चोरी करते थे. ये बदमाश सर्दियों में एसी चोरी करते थे और गर्मियों में उन्हें बेच देते थे. आरोपित स्प्लिट एसी के आउटडोर यूनिट भी चोरी करते थे.

आरोपितों की पहचान हल्लोमाजरा के 36 वर्षीय सनी कपूर, रामदरबार निवासी तरशनी उर्फ अजय और डेराबस्सी के रहने वाले आशिफ के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपितों से सात चोरी के एसी बरामद किए हैं. वहीं पुलिस का दावा है कि इनसे और भी चोरी के एसी बरामद किए जा सकते हैं.

आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने सात एसी चोरी की वारदात सुलझा ली. एएसपी साउथ श्रुति अरोड़ा के सुपरविजन में सेक्टर-34 थाना प्रभारी देवेंदर और बुड़ैल चौकी पुलिस ने आरोपितों को दबोचा है. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि तीनों एसी की रिपेयरिंग करते है. तीनों आरोपित सर्दियों में एसी यूनिट चोरी कर गर्मियों में अलग-अलग यूनिट व कंप्रेशर बेचते थे. तीनों एसी मैकेनिक हैं ऐसे में एसी चोरी करने में भी एक्सपर्ट थे.

पुलिस ने बताया कि सन्नी और तर्षणी को न्यायिक हिरासत में बुड़ैल जेल भेज दिया है. वहीं तीसरा आरोपी आशिफ 1 दिन के रिमांड पर है. यह तीनों ही एसी मैकेनिक का काम करते थे. सर्दियों में यह एसी चुरा लेते थे और गर्मियों में कंप्रेसर या पूरा एसी बेच देते थे. पुलिस इन तीनों के पुराने क्रिमिनल रिकॉर्ड का पता लगा रही है. इन तीनों में से सन्नी शादीशुदा है.