चंद्र ने महिला सम्मान समारोह के नाम पर जुटाई रिकार्ड् भीड़

चंद्र ने महिला सम्मान समारोह के नाम पर जुटाई रिकार्ड् भीड़

क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी एवं जिला परिषद सदस्य चंद्रमोहन शर्मा द्वारा सरकाघाट  सेंट्रल पार्क  में ने महिला मंडल सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 45 महिला मंडलों ने भाग लिया। सम्मेलन में एकत्रित हुई क्षेत्र भर की सैंकड़ों महिलाओं ने चंद्रमोहन शर्मा का सरकाघाट पहुचने पर भव्य स्वागत किया, और  इस दौरान जानी मानी लोक गायका निरू चांदनी ने भी  बुलाया गया था । लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कर्मठ कार्यकर्ता सोहनलाल हाजिरी  के अकस्मात मृत्यु के कारण  उनको रद्द कर दिया गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।

महिला सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए चंद्रमोहन शर्मा ने कहा कि वह राजनीति नहीं जन सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं उन्होंने कहा करोना काल के दौरान उनके खाते में 48 लाख थे जब करो ना समाप्त हुआ तो सिर्फ 36 हज़ार रूपेए बचे थे यह सारा पैसा जनसेवा के लिए लगाया गया है उन्होंने कुकरमूतो की तरह आज पैदा होने नेताओं पर कटाक्ष करते कहा कि चंद्रमोहन शर्मा ने अपनी कमाई का 60% हिस्सा समाज सेवा में लगाया है जो लोग विदेशों में फंसे थे उन्हें अपने देश में लाया है जिन लोगों के अंतिम संस्कार विदेशों में नहीं हो रहे थे उनके अंतिम संस्कार भी वहां पूरे करवाए हैं तो यह सिर्फ जनता के प्यार के लिए उन्होंने कहा कि राजनीति नहीं करते जिसे भी टिकट मिलेगा चंद्र मोहन शर्मा उसके साथ चलेगा उन्होंने कहा उनके विरुद्ध कई आरटीआई लगाई गई कई इनकम टैक्स से लेकर टैक्स वालों को शिकायतें भेजी गई परंतु उनका जीवन खुली किताब की तरह साफ रहा है वह जीवन के अंतिम राजनीति जन सेवा करते रहेंगे चंद्र मोहन शर्मा ने भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों का भी गुणगान किया और महिलाओं और युवाओं के साथ हर समय खड़े रहने का भी आवाहन किया। इस कार्यक्रम में चंद्र मोहन शर्मा ने सभी महिलाओं को 20-20 कुर्सियां दी और कुछ महिला मंडल ने वृंदावन और अटल टनल घूमने की मांग की उसको भी पूरा किया इसी के साथ हैं दिव्यांग सभा के सदस्य और वरिष्ठ कार्यकर्ता सदस्य श्रेष्ठ एवं वरिष्ठ नागरिक सभा के सदस्यों को 25 -25 हजार रुपये मौके पर दिए। विजेता महिला मंडलों को भी पुरस्कृत किया।
इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्षा  निशा ठाकुर  नगर परिषद के अध्यक्ष कश्मीर सिंह  उपाध्यक्ष ध्यान सिंह  जिला परिषद गोपालपुर वार्ड सदस्य उषा चहलोग पंचायत की प्रधान विजयाकुमारी, चौरी पंचायत की प्रधान शांता देवी, गाहर पंचायत की प्रधान सुशीला देवी, गैहरा ग्राम पंचायत के प्रधान रूपलाल, बीडीसी सदस्य हिम ज्योति, प्रोमिला और कृष्णा सहित पूर्व में रहे प्रधान शांता देवी, लता देवी, रमा देवी, कुसुम लता मौजूद रहे