प्रदेश के स्कूलों में छह सितंबर से होने वाली दसवीं और 12वीं की बोर्ड की व्यावहारिक परीक्षाओं पर सवाल खड़े होने के बाद अब परीक्षाओं का शेड्यूल बदल दिया गया है। अब दसवीं और जमा दो की टर्म परीक्षाएं थ्योरी एग्जाम (सिद्धांत परीक्षा)के बाद होगी। इसका शेड्यूल दोबारा जारी किया जाएगा। बोर्ड के चैयरमेन ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया। उनका कहना था कि लगातार स्कूलों से इस बारे में डिमांड आ रही थी जिसके बाद अब प्रैक्टिकल परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इससे पहले शिक्षकों ने शेड्यूल पर सवाल उठाए थे। कारण यह कि स्कलों में अंडर-14 और अंडर 19 की प्रैक्टिक्ल परीक्षाएं चल रही है ऐसे में जो छात्र स्पोट्र्स एक्टिविटी में भाग ले रहे हैं वे कैसे एग्जाम देंगे। शिक्षकों ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हंैं। एक तरफ हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से शिक्षा सत्र 2022-23 में स्कूलों में एडमिशन 20 अगस्त तक चलती रही। उसी बीच में टर्म वन की परीक्षाओं की डेटशीट आ गई। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ बिलासपुर स्कूल शिक्षा बोर्ड से मांग की है कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन या तो वार्षिक तौर पर मार्च माह में किया जाए या फिर फस्र्ट टर्म परीक्षा के बाद किया जाए।
अक्तूबर में ली जाएं परीक्षाएं
टीजीटी कला संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप का कहना है कि जो बच्चे पहले दाखिल हुए , उनको मई में 23 और जून में 15 दिन ही पढऩे का मौका मिला और बेवक्त हुए अवकाश में स्कूल बंद रहे । अब भारी बरसात से आए दिन स्कूल बंद हो रहे हैं। अब अगर टर्म परीक्षा अक्तूबर के द्वितीय सप्ताह से शुरू की जाए व प्रैक्टिकल परीक्षा अक्तूबर माह के पहले सप्ताह में प्रैक्टिकल परीक्षाएं ली जाएं तो विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक होगा व इनसे जुड़ा पाठ्यक्रम पढ़ाकर दोहराना सरल हो जाए।