चंडीगढ़-मनाली एनएच पर चलते ट्राले के कैबिन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

 नैशनल हाईवे-205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब 7 किलोमीटर दूर रछोह नामक स्थान पर एक चलते ट्राले के कैबिन में आग लग गई। गनीमत यह रही कि ट्राला चालक समय रहते ट्राले से बाहर निकल गया अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि ट्राला देर रात स्वारघाट से बिलासपुर की तरफ उतराई में जा रहा था कि रछोह स्थान पर इसके कैबिन में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि नयना देवी दमकल विभाग की फायर ब्रिगेड व पुलिस थाना स्वारघाट के कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग के कारण ट्राले का कैबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया है। उक्त क्षेत्र जिला सोलन के रामशहर का होने के चलते थाना रामशहर में मामला दर्ज किया या है।