चरखा, मोटरसाइकिल, नल, टमटम, आम, कबूतर… जान लीजिए भागलपुर नगर निगम में किसको क्या मिला चुनाव चिन्ह

भागलपुर में मेयर का पद पिछड़ा वर्ग (महिला) रहने के कारण सभी महिला प्रत्याशी चुनाव की गुत्थी को सुलझाने में व्यस्त हैं। ऐसे में मेयर की कुर्सी भी नारी शक्ति के लिए सुरक्षित हो चुका है। जबकि, उपमेयर का पद पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए है। इस बार चुनाव में इस पद के लिए दो महिला प्रत्याशी हैं और 8 पुरुष उम्मीदवार चुनाव में अपना भाग्य अजमाने वाले हैं।

bhagalpur nagar nigam

भागलपुर : नगर निगम चुनाव में मुख्य पार्षद (मेयर), उपमुख्य पार्षद (उपमेयर) और पार्षद प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन हो चुका है। वहीं, इस दफा मेयर पद के लिए मौजूदा मेयर सीमा साह के अलावा कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि, डेप्युटी मेयर पद पर दो महिला समेत कुल 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। भागलपुर नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने चुनाव चिन्ह एलॉट कर दिया है।

मेयर पद के 9 प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह
मुख्य पार्षद उम्मीदवारों की बात करें तो सभी 9 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह वितरण हो चुका है। मौजूदा मेयर सीमा साह को चुनाव चिन्ह चरखा मिला है। इस प्रकार प्रत्याशी अमृता राज को कप प्लेट, खुशबू कुमारी को मोटरसाइकिल, गजाला परवीन को नल, प्रतिमा देवी को ताला-चाबी, वसुंधरा लाल को टमटम, रफअत बानो को प्रेशर कुकर, श्वेता प्रियदर्शनी को सिलाई की मशीन और सविता देवी को कबूतर चुनाव चिन्ह मुहैया कराया गया है|

डेप्युटी मेयर चलाएंगे स्कूटी खाएंगे आम!
अगर उपमुख्य पार्षद के उम्मीदवारों की भी बात करें तो प्रत्याशी अनूप लाल साह को गेहूं की बाली, आशीष रंजन को पीपल का पत्ता, ओमनाथ भारती को घड़ा, कविता राय को चश्मा, छोटे लाल कुमार को कुल्हाड़ी, नेहा कुमारी को टेबल फैन, भगीरथ साह को तितली, संतोष कुमार को पानी का जहाज, सलाउद्दीन अहसन को आम और सुबोध मंडल को स्कूटर चुनाव चिन्ह दिया गया है।

मेयर पद के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं
बिहार में पहली बार महापौर (मुख्य पार्षद) और उपमहापौर (उपमुख्य पार्षद) पद के लिए सीधे चुनाव होंगे। यानी कि पहली बार जनता खुद से मेयर और उपमेयर का चुनाव करेगी। वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग ने दोनों पदों के लिए बकायदा आरक्षण भी तय कर दिया है। भागलपुर समेत सात नगर निगम में महापौर पद के आरक्षण में इस दफा कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें आरा, गया, छपरा, दरभंगा, पटना और मुजफ्फरपुर भी शामिल हैं।

भागलपुर की मेयर कोई महिला ही होगी
वहीं, भागलपुर में महापौर पिछड़ा वर्ग महिला और उपमहापौर पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए आरक्षित है। जबकि, कटिहार में महापौर अनारक्षित महिला और उपमहापौर अनारक्षित अन्य वर्ग के होंगे। इसी तरह पूर्णिया में महापौर अनारक्षित अन्य वर्ग के और उपमहापौर अनारक्षित महिला होगी। मुंगेर में महापौर अनारक्षित अन्य वर्ग के लिए और उपमहापौर भी अनारक्षित अन्य के लिए घोषित किया गया है। सहरसा में दोनों पद अनारक्षित हैं।