
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई-भाभी की शादीशुदा जिंदगी में उठा तूफान अभी थमा नहीं है। कुछ महीने पहले राजीव सेन और चारू असोपा के तलाक की खबरें सामने आई थीं। लेकिन, बाद में यह खबर आई कि दोनों के बीच अब सब सामान्य है। यहां तक कि गणेश चतुर्थी पर दोनों ने साथ में पूजा-अर्चना की और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर कीं। फैंस को भी खुशी हुई कि एक प्यारी जोड़ी के बीच सारे गिले-शिकवे दूर हो गए। मगर, एक बार फिर दोनों का रिश्ता बिखरने की कगार पर आ पहुंचा है। हालात इतने खराब हो चले हैं कि चारू असोपा ने राजीव सेन का घर छोड़ दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक चारू ने राजीव सेन से अलग होने का फैसला ले लिया है और अब वो उनका घर छोड़कर भी चली गई हैं। बीते दिनों चारू ने राजीव सेन पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अब वह राजीव से फाइनली अलग हो रही हैं। अपने इस फैसले के बाद चारू ने अब राजीव सेन का घर छोड़ दिया है। चारू अपने नए व्लॉग में नए घर में शिफ्ट होते हुए देखी जा सकती हैं। चारू ने यह भी बताया कि कई लोग उन पर निगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं। चारू ने अपने व्लॉग में कहा, ‘बीती रात जब मैं सोने जा रही थी तब मैंने यूट्यूब पर कुछ कमेंट्स देखे। आप लोगों के कमेंट्स देखकर मैं थोड़ा दुखी हुई। मुझे नहीं पता कि क्या कहूं। खैर, हर किसी का अपना अलग नजरिया होता है और मैं उसे बदल नहीं सकती हूं। कई लोगों ने मुझ पर प्यार भी बरसाया है।’

चारू असोपा का कहना है कि उन्हें किसी के सामने कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। सच सबके सामने जरूर आएगा। चारू के मुताबिक, ‘मुझे अपने फैंस और ईमानदार सब्सक्राइबर्स के सामने कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। सच सबके सामने आएगा। वहीं, दूसरी ओर राजीव सेन ने अपने व्लॉग में चारू के सभी आरोपों को गलत और झूठा बताया है। राजीव ने कहा कि चारू का लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए। राजीव ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी मीडिया में चारू को लेकर कुछ गलत नहीं बोला है, सिर्फ खुद पर लगे आरोपों पर अपना बचाव किया है।
