Cheap Flights: एक डॉलर से भी कम कीमत में लीजिए विदेश जाने का फ्लाइट टिकट, जानते हैं कौन दे रहा है ऑफर?

Cheap Flight Tickets: एक डॉलर से कम में भी किसी विदेशी फ्लाइट का टिकट मिल सकता है? यह सवाल आपके मन में उठता है जो इसका जबाब है हां में। वियतनाम की कंपनी वियतजेट ने भारतीय ​यात्रियों के लिए एक विशेष योजना शुरू की है। इसके तहत 20 लाख प्रोमोशनल टिकट्स रखे गए हैं। ये टिकट लगभग शून्य डॉलर पर दिए जाएंगे। हां, आपको एयरपोर्ट फी और टैक्स अलग से चुकाना होगा।

नई दिल्ली: महंगाई के दौर में सब कुछ महंगा हो गया है। हवाई जहाज का किराया भी इससे अछूता नहीं है। घरेलू मार्गों पर ही टिकट के दाम इतने बढ़ गए हैं कि लोगों ने यात्रा कम कर दी है। ऐसे में विदेशी रूट्स की तो पूछिए मत। इस रूट्स पर तो किराये में और बढ़ोतरी हुई है। लेकिन आप चाहे तो एक डॉलर से भी कम कीमत पर फॉरेन रूट्स के टिकट ले सकते हैं। वियतनाम की सस्ते किराए वाली एयरलाइन वियतजेट ने भारतीयों के लिए अपने अब तक के सबसे बड़े प्रमोशनल ऑफर की घोषणा की है।

क्या है ऑफर

वियतजेट ने भारतीय ग्राहकों को लगभग शून्य डॉलर में 20 लाख टिकट देने की योजना शुरू की है। हां, इस पर टैक्स और एयरपोर्ट फी अलग से देय होंगे। इस योजना के तहत टिकटों की बिक्री आज से शुरू हो गई है। आगामी 4 अप्रैल, 2023 तक इस दाम पर टिकट खरीदे जा सकते हैं। यह ऑफर वियतनाम के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान, हांगकांग (चीन) और पूरे एशिया प्रशांत में उड़ान भरने वाले सभी मार्गों के लिए मान्य है। इसके तहत यात्री www.vietjetair.com और VietJet Air मोबाइल ऐप बुकिंग कर सकते हैं।

SpiceJet Flight Fight Viral Video: “वो रो रही है..आप मेरी बेटी जैसी हैं..हिन्दी में बोलिए” अब स्पाइस जेट की फ्लाइट में जमकर बवाल

बिजनस क्लास में भी 50% छूट

वियतजेट का कहना है कि इस ऑफर के अतिरिक्त एयरलाइन के बिजनस क्लास स्काईबॉस बिजनस और स्काईबॉस में भी यात्रियों को 50% छूट पर टिकट दिए जाएंगे। इसमें टैक्स और एयरपोर्ट फी शामिल नहीं है। मतलब कि उसके लिए अलग से पे करना होगा। भारत और वियतनाम के साथ-साथ कनेक्टिंग सेवाओं को जोड़ने वाले किसी भी मार्ग पर स्काईबॉस बिजनेस टिकट की कीमत केवल 200 अमेरिकी डॉलर से शुरू होती है। यह ऑफर 5 मई, 2023 तक वैध है। इसका लाभ 12 दिसंबर, 2023 तक की उड़ानों के लिए लिया जा सकता है। बिजनस क्लास का टिकट खरीदने पर आपको अतिरिक्त प्राथमिकताओं का भी आनंद मिल सकता है। इनमें लक्ज़री लाउंज की सुविधा, प्राइवेट केबिन, एक कॉकटेल बार, फ्लैट बेड सीट, 20 किलो तक मुफ्त कैरी ऑन बैगेज और 60 किलो का चेक इन बैगेज शामिल है।

कोई कोड भी है?

जी हां? इस प्रोमोशनल टिकट्स को बुक कराने के लिए यात्रियों को कुछ कोड्स का उपयोग करना होगा। आप जह www.vietjetair.com या VietJet Air के मोबाइल ऐप पर बुकिंग कराते हैं तो आपको “ALL50SBB” और “ALL50SB” का उपयोग करना होगा। उसके बाद आपको स्काईबॉस बिजनस और स्काईबॉस क्लास में डिस्काउंट मिल जाएगा।