Cheapest Car loan: त्योहारी मौसम में गाड़ी खरीदने की है तैयारी, जानिए कहां मिल रहा है सबसे सस्ता कार लोन

त्योहारी सीजन में बैंक कार लोन (car loan) पर ग्राहकों को तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं। कई बैंकों ने इंटरेस्ट पर छूट दी है तो कई बैंक प्रोसेसिंग फीस (processing fees) नहीं ले रहे हैं। यहां हम आपको एक लाख रुपये और पांच साल के टेन्योर पर विभिन्न बैंकों का इंटरेस्ट रेट, ईएमआई और इंटरेस्ट रेट के बारे में बता रहे हैं..

 

car-loan

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में लोग नई गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं। इस मौके पर बैंक भी ग्राहकों को कार लोन (car loan) पर तरह-तरह के विकल्प देते हैं। अमूमन कार लोन तीन से पांच साल की अवधि के लिए होता है। लेकिन कुछ बैंक सात साल के लिए भी ऑटो लोन देते हैं। जाहिर है कि लोन की अवधि लंबी होने पर उसकी किस्त यानी EMI कम हो जाती है। लेकिन ज्यादा अवधि के लिए लोन लेने पर आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ता है। समस्या यह है कि कार जितनी पुरानी होगी उसकी कीमत उतनी की कम होती जाएगी। इसलिए लंबी अवधि के लिए लोन लेना समझदारी नहीं है।

दूसरी ओर कम अवधि के लिए लोन लेने पर ईएमआई ज्यादा होगी। कार लोन पर कई तरह की शर्तें भी होती हैं। उदाहरण के लिए कुछ बैंक कार की एक्स-शो रूम कीमत के बराबर लोन देते हैं जबकि कुछ बैंक 80 फीसदी तक लोन देते हैं। कार लोन लेते समय इंटरेस्ट रेट के अलावा प्रोसेसिंग फीस (processing) और दूसरे चार्जेज (other charges) को भी देखना चाहिए। कई बैंक प्रोसेसिंग फीस पर छूट दे रहे हैं।

एक लाख पर कितनी पड़ेगी किस्त
MyMoneyMantra.com के मुताबिक एसबीआई (SBI), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस में छूट दे रहे हैं। केनरा बैंक (Canara Bank) भी त्योहारी सीजन को देखते हुए 31 दिसंबर तक इसमें छूट दे रहा है। कई बैंक लोन अमाउंट का आधा फीसदी से लेकर एक फीसदी तक हिस्सा प्रोसेसिंग फीस के रूप में वसूल रहे हैं। फिलहाल सबसे सस्ता कार लोन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में मिल रहा है। यहां हम आपको एक लाख रुपये और पांच साल के टेन्योर पर विभिन्न बैंकों का इंटरेस्ट रेट, ईएमआई और इंटरेस्ट रेट के बारे में बता रहे हैं..

बैंक ब्याज दर (% में) किस्त (रुपये में) प्रोसेसिंग फीस
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.40-8.55 1999-2054 31 अगस्त तक 2022 तक निल
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.85-8.65 2020-2059 निल
बैंक ऑफ बड़ौदा 7.95-11.20 2025-2184 1500 रुपये और जीएसटी
करूर वैश्य बैंक 8-8.30 2028-2042 10 लाख के लोन तक 3000, उससे अधिक 7500
आईसीआईसीआई बैंक 8.1-8.8 2032-2066 5500 से 8500 रुपये
पंजाब नेशनल बैंक 8.15-9.15 2035-2083 30 सितंबर तक निल
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.20-11.70 2037-2209 निल
पंजाब एंड सिंध बैंक 8.20-9.30 2037-2090 लोन अमाउंट का 0.25%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.20-9.65 2037-2108 1000 रुपये
एक्सिस बैंक 8.20-11.40 2037-2194 3500 से 5500 रुपये
बैंक ऑफ इंडिया 8.25-9.95 2040-2122 निल
इंडियन बैंक 8.25-11.40 2040-2122 लोन अमाउंट का 0.5%
केनरा बैंक 8.30-11 2042-2174 31 दिसंबर तक निल
एचडीएफसी बैंक 8.35 2044 लोन अमाउंट का 0.5%
कैथोलिक सीरियन बैंक 8.50-10.75 2052-2162 लोन अमाउंट का 1%