फर्जी अंतरिक्षयात्री बन महिला को ठगा, कहा- स्पेस में फंसा हूं, धरती पर लैंड करने के लिए 24 लाख चाहिए

Indiatimes

दुनिया में धोखेबाज़ों की भी कमी नहीं है. अपनी सुविधानुसार लोग एक-दूसरे को ठगते रहते हैं, धोखा देते रहते हैं और कुछ बेचारे ऐसे चालबाज़ों का शिकार भी हो जाते हैं. जापान की एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. महिला को लगा कि उसे मोहब्बत मिल गई, प्यार मिल गया लेकिन असलियत में उसे मिला धोखा. एक शख़्स ने नकली अंतरिक्ष यात्री बनकर जापान की भोली-भाली महिला को पहले प्रेम जाल में फंसाया. शादी करने का वादा करके इस शख्स ने 24 लाख रुपये ऐंठ लिए.

फर्जी रूसी अंतरिक्ष यात्री बनकर किया प्यार का नाटक

fake astronaut cons japanese womanWikipedia/Representative Image

Daily Star की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक शख्स ने फर्जी रूसी अंतरिक्ष यात्री बनकर जापान की 65 वर्षीय एक महिला को ठगा. शख्स ने पिछले साल जून में इंस्टाग्राम के ज़रिए महिला से दोस्ती की, फिर प्यार का नाटक किया और शादी का वादा तक कर दिया. गौरतलब है कि शख्स ने खुद को अंतरिक्ष यात्री बताया. भोली-भाली महिला भी चालबाज़ आदमी की बातों में आ गई और यकीन कर लिया.

नकली एस्ट्रोनॉट ने महिला को प्यार के जाल में फंसाया

fake astronaut cons Japanese womanBBC/Representational Image

जापानी ऐप Line के ज़रिए ये शख्स और बुज़ुर्ग महिला बातें करते थे. बेशर्मी की हदें पार करते हुए इस शख़्स ने महिला से मीठी-मीठी बातें की. महिला का दावा है कि शख्स उससे इस तरह की बातें करता- ‘मैं जापान में अपनी ज़िन्दगी शुरू करना चहाता हूं. ये 1000 बार बोलूं तो भी कम है. लेकिन मैं ये कहता रहूंगा. आई लव यू.’

धरती पर लौटने के लिए मांगे 24 लाख रुपये

fake astronaut cons Japanese womanGizmodo/Representative Image

फर्जी अंतरिक्ष यात्री ने महिला से कहा कि वो अंतरिक्ष में फंसा हुआ है. धरती पर लैंड करने के बाद ही वो महिला से शादी कर सकता है. और धरती पर वापस आने के लिए उसे पैसों की ज़रूरत है. शख़्स ने महिला को यकीन दिलाया कि धरती पर लौटना बहुत महंगा है और उसे एक नया रॉकेट भी चाहिए.

महिला को हुआ शक

फ़ोलोअर्स को ठगने के लिए ये शख्स इंस्टाग्राम पर अंतरिक्ष और अंतरिक्ष से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट करता. महिला को लगा उसे प्यार मिल गया है और उसने धोखेबाज़ को 5 किश्तों में £27000 (लगभग 24 लाख रुपये) दे दिए. इसके बाद भी जब इस शख्स के पैसे मांगने का सिलसिला खत्म नहींं हुआ तो महिला को शक हुआ और वो पुलिस के पास गई.

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. महिला ने अपनी पहचान गोपनीय रखी है और धोखेबाज़ का भी कुछ पता नहीं चला है.