सोलर प्लांट लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, मामला दर्ज

सोलर प्लांट लगाने के नाम पर एक लाख 90 हजार की ठगी करने पर मोहाली फेज -9 स्थित महिरा इम्पैनलड वेंडर के अरुण कुमार उप्पल पर एफ.आई. दर्ज की गई है। अरुण कुमार ने रुपए लेने के बाद फोन उठाने बंद कर दिए और सोलर प्लांट भी इंस्टॉल नहीं किया। सेक्टर -10 निवासी डेजी वर्मा और पुनीत वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने यह धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

 

सेक्टर -10 निवासी डेजी वर्मा ने शिकायत में बताया कि उन्होंने 2019 में घर की छत पर सोलर प्लांट लगाने के लिए मोहाली फेज-9 इंडस्ट्रियल एरिया स्थित महिरा इम्पैनलड टेंडर के अरुण कुमार उप्पल के साथ संपर्क किया था। अरुण कुमार उप्पल उनके घर आ कर प्लांट लगाने संबंधित पूरी जानकारी दे कर गया था। उनके साथ जानकार पुनीत कुमार ने भी सोलर प्लांट लगावाना था।

 

17 जून 2019 को सोलर प्लांट लगाने के लिए दोनों ने मिल कर अरुण कुमार को एक लाख 90 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद अरुण कुमार ने फोन उठाना बंद कर दिया। जब वह उसे दफ्तर जाकर मिले तो वह कहने लगा कि जल्दी ही सोलर प्लांट इंस्टाल कर दिया जाएगा पर अरुण कुमार ने सोलर प्लांट इंस्टाल नहीं किया तो मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। सेक्टर-3 थाना पुलिस ने शिकायत के बाद उक्त कंपनी और अरुण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।