‘RRR’ एक्टर रामचरण तेजा की 9 बढ़िया फ़िल्में देख डालिए जो हिन्दी में उपलब्ध हैं!

Indiatimes

साउथ सुपरस्टार राम चरण भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम है. निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में शानदार अभिनय करके सुर्खियां बटोर रहे हैं. ये फ़िल्म रिलीज़ होने के दिन से ही कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर चुकी है, बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं. वैसे रामचरण ने साउथ में कई हिट फ़िल्में दी हैं. जिसमें जबरदस्त एक्शन, भरपूर रोमांस और ड्रामा का तड़का देखने को मिलता है. तो चलिए रूबरू होते हैं रामचरण की 9 बेस्ट साउथ हिंदी डब मूवी से:

1. मगधीरा (Magadheera)

magadheerarottentomatoes

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘मगधीरा’ के निर्देशक एस एस राजामौली हैं. यही वह फिल्म है जिसने रामचरण को साउथ इंडस्ट्री में एक पहचान दिलाई. यह उनकी पहली सुपरहिट फिल्म थी. यह एक ऐतिहासिक फिल्म है. जिसमें रामचरण ने एक योद्धा का किरदार निभाया है. प्रेमी और प्रेमिका के मरने के कई सौ सालों बाद दोबारा से उनका जन्म होता है. रामचरण के साथ अभिनेत्री का मुख्य किरदार काजल अग्रवाल ने निभाया है. इस फिल्म में एक्शन, ड्रामा के साथ लव का भरपूर कॉम्बिनेशन है.

2. येवादु (Yevadu)

YevaduPrimevideo

साल 2014 में रिलीज हुई येवादु फिल्म के निर्देशक वामसी पैदिपल्ली हैं. यह एक साउथ की सुपरहिट मल्टीस्टारर फिल्म है. जिसमें रामचरण के साथ साउथ स्टार अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री श्रुति हसन, काजल अग्रवाल और एमी जैक्शन ने भी अपना-अपना किरदार निभाया है. 

इस फिल्म का मुख्य किरदार सत्या के जलने से उसके चेहरे की सर्जरी करनी पड़ती है. जिसके बाद उसे एक अलग चेहरा मिलता है. जो उसकी समस्याओं को और बढ़ा देता है. उसे अपने दुश्मनों से निपटने के साथ उस बदले हुए चेहरे की प्रेमिका के प्रेमी के हत्यारे से भी निपटना होता है. इस फिल्म में आपको भरपूर एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा. यह फिल्म देखना आप जरूर पसंद करेंगे.

3. विनाया विधेया रामा (Vinaya Vidheya Rama)

Primevideovinaya-vidheya-rama

साल 2019 में रिलीज हुई Vinaya Vidheya Rama एक्शन और ड्रामा से भरपूर एक पारिवारिक फिल्म है. साउथ की इस सुपरहिट फिल्म के निर्देशक बोयापती श्रीनू हैं. इस फिल्म में रामचरण के साथ उनकी प्रेमिका का किरदार कायरा अडवाणी ने निभाया है. वहीं बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबराय विलेन की भूमिका में नज़र आए हैं.

इस फिल्म की कहानी चार अनाथ बच्चों की है. जो एक खुशहाल परिवार की तरह रहते हैं. सबसे बड़ा भाई एक अधिकारी होता है. जिसकी हत्या हो जाती है. परिवार बिखर जाता है. इसके बाद उसका भाई बदले की आग में जलता है. अगर आप साउथ फिल्मों के बड़े फैंस हैं तो यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी. 

4. येवादु 2 (Yevadu 2)

Yevadu 2Mxplayer

कृष्णा वामसी निर्देशक साउथ सुपरहिट फिल्म ‘येवादु 2’ (2014) एक रोमांस और ड्रामा से भरपूर मूवी है. बड़े बजट की इस फिल्म में रामचरण के साथ खूबसूरत अभिनेत्री काजल अग्रवाल और प्रकाश राज भी हैं. इस फिल्म की कहानी लंदन में रहने वाले अभिराम (राम चरण) की है. जिसके पिता किसी अनबन के चलते अपने परिवार से बिछड़ चुके हैं. अभिराम पिता को परिवार से मिलाने का फैसला करता है. वह इंडिया में अपने पैतृक गांव आ जाता है. जहां वह अपनी पहचान छुपाकर अपने मकसद को पूरा करने की कोशिश करता है. अगर अभी तक आप इस फिल्म को नहीं देखे हैं तो देख डालिए.

5. रंगस्थलम  (Rangasthalam)

rangasthalamPinkvilla

साउथ सुपरहिट फिल्म Rangasthalam (2018) के निर्देशक सुकुमार हैं. इस फिल्म में रामचरण के साथ खूबसूरत अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु हैं. वहीं विलेन का किरदार जगपति बाबू ने अदा किया है. यह फिल्म एक गांव में रहने वाले दो भाइयों की है, जो भ्रष्ट सिस्टम के शिकार होते हैं. उनमें से मुख्य किरदार उस सिस्टम से लड़ने की ठान लेता है. इस फिल्म में एक्शन, ड्रामा और रोमांस का भरपूर तड़का है.

6. ध्रुव (Dhruva)

DhruvaFilmibeat

साउथ की सुरेंदर रेड्डी निर्देशक फिल्म ध्रुव (2016) एक एक्शन और ड्रामा से भरपूर सुपरहिट फिल्म है. जिसमें रामचरण के साथ भारतीय सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा रकुल प्रीत सिंह ने भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है. रामचरण ने इस फिल्म में एक आईपीएस आधिकारी ध्रुव का किरदार निभाया है. जो अपराध के एक मजबूत नेटवर्क को ख़त्म करने की जद्दोजहद में लगा रहता है.

7. ऑरेंज (Orange)

OrangeHotstar

साल 2010 में आई ऑरेंज फिल्म जिसकी हिंदी डब ‘राम की जंग’ है. इस फिल्म में रामचरण के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा, नागेन्द्र बाबू और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी हैं. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. अगर आप रोमांस से भरपूर फिल्म के दीवाने हैं तो यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी.

8. नायक (Naayak)

NaayakIMdb

साउथ हिट तेलगु फिल्म नायक (2013) के निर्देशक वी वी विनायक हैं. इस फिल्म में रामचरण के अलावा अभिनेत्री काजल अग्रवाल और अमाला पॉल लीड रोल में हैं. हिंदी डब में यह फिल्म ‘डबल अटैक’ के नाम से है. इस फिल्म में चेरी (रामचरण) सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. फिर कहानी में एक मोड़ आता है मुख्य किरदार एक मर्डर केस में फंस जाता है. असली मुजरिम को ढूंढने के लिए वो कई परेशानियों का सामना करता है. 

9. ब्रूस ली – द फाइटर (Bruce Lee – The Fighter)

Bruce Lee - The FighterPinterset

साउथ की एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर हिट फिल्म ब्रूस ली – द फाइटर (2015) के निर्देशक श्रीनू वैतला हैं. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदार में हैं. इस फिल्म में रामचरण ने कार्तिक का किरदार निभाया है. जिसको स्टंट करना काफी पसंद है. वो उसके लिए हर चैलेंज स्वीकार करने को तैयार रहता है. फिर फिल्म में वो अंडरकवर पुलिसकर्मी का किरदार भी निभाता है.