आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल केमिकल स्‍टॉक सालभर में कर चुका है पैसा डबल

नई दिल्‍ली. Multibagger Stock: साल 2022 में अब तक शेयर बाजार (Stock Market) में भले ही मंदी रही हो, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इस दौरान स्‍टॉक मार्केट से सभी निवेशकों को नुकसान ही हुआ है. अस्थिरता के इस दौर में भी शेयर बाजार में कुछ ऐसे स्‍टॉक्‍स मौजूद हैं जो लगातार ग्राहकों को मुनाफा दे रहे हैं और इन पर बाजार की गिरावट का ज्‍यादा असर नहीं हुआ है. स्‍पेशल केमिकल्‍स बनाने वाली कंपनी फाइनोटेक्‍स केमिकल लिमिटेड (Fineotex Chemical Ltd.) का स्‍टॉक भी एक मल्‍टीबैगर स्‍टॉक है जो लंबे समय से निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा दे रहा है.

फाइनोटेक्‍स कंपनी टेक्‍सटाइल और गारमेंट इडस्‍ट्री के लिए स्‍पेशियलिटी केमिकल्‍स और एंजाइम्‍स बनाती है.

दिग्‍गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia Portfolio) के पोर्टफोलियो में शामिल फाइनोटेक्‍स का शेयर पिछले एक साल में करीब 116 फीसदी रिटर्न दे चुका है. फाइनोटेक्‍स कंपनी टेक्‍सटाइल और गारमेंट इडस्‍ट्री के लिए स्‍पेशियलिटी केमिकल्‍स और एंजाइम्‍स बनाती है. कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 2.29 लाख करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- बंपर रिटर्न दे रहे इस स्‍टॉक में अब दिग्‍गज निवेशक ने बढ़ाई हिस्‍सेदारी, एक साल में 242% दिया है रिटर्न

दे रहा है मल्‍टीबैगर रिटर्न
फाइनोटेक्‍स का शेयर लंब समय से जबरदस्‍त मुनाफा निवेशकों को दे रहा है. आज यानी शुक्रवार, 15 जुलाई को भी यह स्‍टॉक करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ दिन के 11 बजे 201.60 रुपये (Fineotex Chemical Share Price) पर ट्रेड कर रहा है. पांच कारोबारी सत्रों में इस शेयर में 7.84 फीसदी की तेजी आ चुकी है. एक महीने में यह मल्‍टीबैगर स्‍टॉक 22.11 फीसदी मुनाफा अपने निवेशकों को दे चुका है. इसी तरह पिछले छह महीनों में इस शेयर ने 27.35 फीसदी की छलांग लगाई है.

वर्ष 2022 में अब तक यह शेयर 48.96 फीसदी चढ़ चुका है. वहीं अगर हम बात एक साल की करें तो इस अवधि में इस शेयर में 115.91 रुपये का उछाल आया है. एक साल पहले 15 जुलाई 2021 को इस शेयर की कीमत 94.90 रुपये थी, जो अब बढ़कर 201.60 रुपये का हो चुकी है. लॉन्‍ग टर्म में भी इस शेयर ने निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा दिया है. पिछले पांच साल में फाइनोटेक्‍स का शेयर 516 फीसदी चढ़ चुका है.

आशीष कचोलिया ने बढ़ाई हिस्‍सेदारी
दिग्‍गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में भी फाइनोटेक्स केमिकल का स्‍टॉक शामिल है. वित्‍त वर्ष 2023 की पहली तिमाही कचोलिया ने इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में भी अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. जून तिमाही के कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार कचोलिया के पास कंपनी के 21,42,534 शेयर या कुल चुकता पूंजी का 1.93 प्रतिशत है. मार्च तिमाही में कचोलिया के पास कंपनी में 20,42,534 शेयर या 1.84 फीसदी हिस्सेदारी थी.