Chess Olympiad: चेस ओलंपियन में भारत की सभी टीमों ने जीत के साथ शुरुआत की। महिला वर्ग में भारतीय स्टार खिलाड़ी कोनेरू हम्पी, आर वैशाली, तानिया सचदेवा और भक्ति कुलकर्णी को जीत मिली।
ओपन वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका की टीम को 93वें रैंकिंग पर काबिज अंगोला के खिलाफ अंक गंवाने पर मजबूर होना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय मास्टर डेविड सिल्वा ने लेवोन एरोनियन को ड्रॉ पर रोक दिया। वेस्ले सो, लीनियर डोमिनिगेज़, पेरेज और सैम शैंकलैंड के जीत के दम पर अमेरिका ने मुकाबले को 3.5-0.5 अंक से अपने नाम किया। यूक्रेन ने दक्षिण अफ्रीका को 4-0 से और तीसरी वरीयता प्राप्त जॉर्जिया ने इराक को 4-0 से हराया। स्टार खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के बिना नॉर्वे ने लेबनान के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की।
पुरूषों की स्पर्धा में तीन भारतीय टीमों ने पहले दौर के मैचों में क्रमश: जिम्बाब्वे, संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण सूडान पर जीत हासिल की। विदित गुजराती, अर्जुन एरिगैसी, एसएल नारायणन और के शशिकिरण जैसे सितारों से सजी भारत की ‘ए’ टीम ने जिम्बाब्वे को हराया। रौनक साधवानी, डी गुकेश, अनुभवी बी अधिबान और निहाल सरीन की भारत ‘बी’ टीम ने यूएई को शिकस्त दी। कोच आर बी रमेश की टीम ने शुरुआती दौर के मुकाबले के लिए आर प्रज्ञानानंद को आराम देने का फैसला किया।
ऐतिहासिक चेस ओलंपियाड के शुरूआती दौर का उद्घाटन खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय खिलाड़ी विदित गुजराती के बोर्ड पर पहली चाल चलकर किया। पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद, फिडे अध्यक्ष आर्काडी वोर्कोविच, अखिल भारतीय चेस महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूर और ओलंपियाड निदेशक भरत सिंह चौहान भी इस मौके पर उपस्थित थे।