Bihar News: प्रोफेसर रणंजय सिंह मारुति मानस मंदिर के प्रधान सचिव थे। इस पूरे कार्यक्रम के संयोजक के रूप में काम कर रहे थे। प्रवचन के दौरान मंच पर ही हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रणंजय सिंह पूरी तरह स्वस्थ थे और अचानक मंच पर श्रोताओं को संबोधित करते वक्त उनकी सांसें रुक गई।
छपरा: बिहार के छपरा में प्रवचन के दौरान ही मारुति मानस मंदिर के सचिव की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पूरा मामला तब सामने आया जब हनुमान जयंती समारोह के सचिव प्रोफेसर रणंजय सिंह शनिवार को प्रवचन दे रहे थे। इसी दौरान मंच पर ही हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आप भी सन्न रह जाएंगे। उनकी अचानक मौत के बाद प्रवचन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।
मंच पर ही रुक गई सांसें
प्रोफेसर रणंजय सिंह मारुति मानस मंदिर के प्रधान सचिव थे। इस पूरे कार्यक्रम के संयोजक के रूप में काम कर रहे थे। शनिवार शाम मारुती मानस मंदिर के प्रवचन मंच से प्रवचन देते वक्त उनको हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रणंजय सिंह पूरी तरह स्वस्थ थे और अचानक मंच पर श्रोताओं को संबोधित करते वक्त उनकी सांसें रुक गई।
रणंजय सिंह की मौत से हड़कंप
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ नजर आ रहा कि कैसे रणंजय सिंह प्रवचन देने के दौरान बेहद सामान्य नजर आ रहे। इसी बीच कुछ मिनट बाद ही अचानक कुछ ऐसा कि वो अटके और फिर नीचे गिरते दिखाई दिए। किसी को तुरंत कुछ समझ नहीं आया। हालांकि, आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी।
घटना का वीडियो वायरल
रणंजय सिंह धार्मिक विचारधारा के साथ-साथ एक शिक्षाविद भी थे। उनके निधन पर समाज के अलग-अलग तबके के लोगों ने दुख जताया है। उन्होंने उनके अचानक निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।