दरअसल मुंगेर जिले के वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के शामपुर गांव में लोगों ने गंगा के किनारे छठ घाट तैयार किया था. गंगा घाट के किनारे वाले कुछ वैसे जगहों पर कुछ लोग अर्घ्य देने चले गये थे, जहां दलदल था, लेकिन लोगों को इसका सटीक अंदाजा नहीं था. इस कारण से जैसे ही लोग घाट जाने के लिए दलदली इलाके से गुजरने लगे, लोगों के पांव धड़धड़ा दो से 3 फीट तक गहरे दलदल में धंसते चले गए. इससे उनके सिर पर रखी छठ पूजा के प्रसाद की सामग्री भी गिर गई. आनन-फानन में चौखंडी गांव के दर्जनों नवयुवकों ने साहस का परिचय देते हुए रस्सी का सहारा देकर सभी श्रद्धालु को सकुशल बाहर निकाल लिया.सिस्टम पर उठ रहा सवाल
2022-10-31