रेलवे प्रशासन ने छठ पूजा के लिए पटना जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इस स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। इसके अलावा मुंबई सेंट्रल मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन 9011 और 9012 मुंबई से 30 अक्तूबर को चलेगी।
स्पेशल ट्रेन
अहमदाबाद से पटना तक चलने वाली छठ स्पेशल ट्रेन 09467 और 09468 आगरा फोर्ट होकर चलेगी। 28 अक्तूबर को अहमदाबाद से और 30 अक्तूबर को पटना से ये शुरू होगी। अहमदाबाद से शाम 4.25 बजे चलकर 29 अक्तूबर को सुबह 7.30 बजे आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
30 अक्तूबर को पटना से सुबह 6 बजे चल कर उसी दिन शाम 7.25 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। रेलवे प्रशासन ने छठ पूजा के लिए पटना जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इस स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। इसके अलावा मुंबई सेंट्रल मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन 9011 और 9012 मुंबई से 30 अक्तूबर को चलेगी। वहीं मालदा टाउन से 26 अक्तूबर व 2 नवंबर को रात 10.50 बजे चलेगी। अगले दिन शाम 5.03 बजे पर यह ट्रेन आगरा के अछनेरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। मालदा टाउन से सुबह 5 बजे चलने वाली ट्रेन अगले दिन सुबह 6.54 बजे पर अछनेरा रेलवे स्टेशन आएगी।
ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट
दिवाली और छठ को लेकर ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी हो रही है। 100 से 150 तक वेटिंग लिस्ट हैं। सामान्य व स्लीपर कोच फुल हो गए हैं। इस कारण यात्रियों को दोगुना व तीन गुना तक किराया खर्च कर एसी कोच में सफर करना पड़ रहा है। एसी-थ्री कोच में भी सीट नहीं हैं। एसी-टू कोच में किराया तीन गुना है।