Chhattisgarh: वनकर्मियों पर हमला कर अपने ट्रैक्टर छुड़ा ले गए रेत माफिया के लोग, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में रेत माफिया वनकर्मियों पर हमला कर अपने ट्रैक्टर छुड़ा ले गए। अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों के साथ मारपीट कर माफिया के लोग अपने ट्रैक्टर लेकर मध्य प्रदेश की ओर भाग गए। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

chhattisgarh
गौरेला पेंड्रा मरवाहीः छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में रेत माफिया ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया। माफिया के लोगों ने वनकर्मियों के कब्जे से अपने ट्रैक्टर छुड़ा लिए और फरार हो गए। बुधवार को रेंजर नरेश चंद्रदेव नाग ने गौरेला थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

घटना आमानाला पकरिया बिट एरिया में मंगलवार को हुई। अवैध रेत खनन की सूचना मिलने पर वनकर्मी उन्हें रोकने के लिए पहुंचे थे। घटनास्थल पहुंच कर फॉरेस्ट गार्ड्स ने तीन ट्रैक्टर जब्त कर लिए। इसके थोड़ी देर बाद ट्रैक्टर मालिकों के साथ 20-25 लोगों की भीड़ पहुंची और वनकर्मियों पर हमला कर दिया। वे अपने ट्रैक्टर छुड़ा कर मध्य प्रदेश की ओर भाग निकले।

वनकर्मियों के मुताबिक वे जब्त ट्रैक्टर के साथ दफ्तर की ओर चले। तभी मौके पर ट्रैक्टर मालिकों के साथ 15-20 लोगों की भीड़ पहुंच गई। उन्होंने फॉरेस्ट गार्ड के साथ अभद्रता और गाली-गलौज शुरू कर दी। वे अपने ट्रैक्टर वापस ले जाने की मांग करने लगे। वनकर्मियों ने मना किया तो उन्होंने से मारपीट शुरू कर दी। रेंजर ने इसकी सूचना बड़े अधिकारियों को दी।

इससे पहले कि वन विभाग की और टीम मौके पर पहुंचती, आरोपी ट्रैक्टर लेकर मध्य प्रदेश की ओर भाग निकले। अगले दिन रेंजर नरेश चंद्र देव ने गौरेला थाने में चार आरोपियों गोलू यादव, दिपकु गोंड, मस्कू राठौर और राहुल पनिका सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा डालने, अवैध रेत उत्खनन, कर्मचारियों से मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है ।