Chhattisgarh Congress MLA Video: छत्तीसगढ़ से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में एक शिवलिंग उनकी गोद में है और समर्थक उनका अभिषेक कर रहे हैं।
दरअसल, हनुमान सेवा वाहिनी ने एक बड़ी कावड़ यात्रा का आयोजन किया था। इसमें शिवनाथ नदी से जल लेकर सैकड़ों की संख्या में कांवड़िए देवबलोदा के प्राचीन मंदिर जा रहे थे। इसी कांवड़ यात्रा में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल थे। जगह-जगह कांवड़ यात्रा का स्वागत किया गया लेकिन एक स्थान ऐसा भी आया, जहां उनका अभिषेक किया गया।
इसमें विधायक देवेंद्र यादव हाथ में छोटा शिवलिंग लेकर बैठे हुए हैं। उनके समर्थक शिवलिंग के साथ-साथ उनके ऊपर ही सैकड़ों लीटर दूध डाल रहे हैं। उनके समर्थक विधायक के साथ-साथ शिवलिंग का भी अभिषेक कर रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस विधायक विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं।
जिला न्यायालय के अधिवक्ता नीरज राठौर ने कहा कि विधायक देवेंद्र खुद पर दूध से अभिषेक करवा रहे हैं। उनके शरीर का गंदा दूध शिवलिंग पर भी जा रहा है। वीडियो उन्हें व्हाट्सएप से मिला है, जिसके बाद उन्होंने सिटी कोतवाली दुर्ग में लिखित में शिकायत की है। उनका कहना है कि दो दिन के अंदर पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करें। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो गृह मंत्री के साथ-साथ सीएम हाउस में भी आवेदन देंगे। यह धर्म और आस्था के साथ खिलवाड़ है।
वहीं, इस मामले में दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि उन्हें एक आवेदन प्राप्त हुआ है। साथ में वीडियो भी मिला है, इसकी जांच की जा रही है। उसके बाद ही कुछ कार्रवाई की जा सकेगी।
बीजेपी प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने ट्वीट करते हुए कहा कि सावन मास में भी कांग्रेसी चापलूसी का मूल स्वभाव नहीं छोड़ पाए। कांग्रेसी विधायक देवेंद्र यादव शराब व्यापार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा होता उन्हें शराब से स्नान करवाते तो कृपा अवश्य मिल जाती? सावन माह में धर्म को अपमानित किया।
छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी इसकी निंदा की है। वहीं, इस मामले में कांग्रेसी विधायक देवेंद्र यादव को जब उनका पक्ष जानने के लिए कॉल किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वायरल वीडियो की पुष्टि नवभारत टाइम्स.कॉम नहीं करता है।