छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर उपचुनाव के नतीजों से स्पष्ट है कि बीजेपी के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। सीएम भूपेश बघेल की रणनीति के सामने बीजेपी पस्त नजर आ रही है। हिंदुत्व के मुद्दे पर भी बघेल उसे लगातार मात दे रहे हैं। गंभीर समस्या यह है कि राज्य में बघेल से मुकाबले के लिए बीजेपी के पास कोई सर्वमान्य चेहरा नहीं है।
