छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पिहरिद गांव में 10 साल का मासूम राहुल साहू बोरवेल में गिर गया है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम पिछले 15 घंटे से उसे बचाने की कोशिश कर रही है. राहुल शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे अपने घर के ही बाड़े में खोदे गए बोरवेल में गिर गया. मासूम को गड्ढे से सुरक्षित निकालने के लिए, जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया है. राहुल के परिजन और ग्रामीण रात से घटनास्थल पर टकटकी लगाए बैठे हुए हैं. सीएम भूपेश बघेल पर भी इस घटना पर लगातार नजर रखे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू टीम बोरवेल के अंदर पाइप डालकर राहुल को लगातार ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है. अभी तक लगभग 8 से 10 सिलेंडर खाली हो चुके हैं. जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम बोरवेल के अंदर कैमरा डालकर बच्चे पर निगरानी रख रहे हैं. उसके परिजन भी उसे ऊपर से आवाज दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि उसके परिजनों की आवाज सुनकर राहुल रेस्पॉन्स कर रहा है. उसके पास खाने-पीने का सामान रस्सी के सहारे भेजा जा रहा है. वह उसे ले रहा है और खा भी रहा है. मौके पर मौजूद जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और चंद्रपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव ने न्यूज 18 से कहा कि बहुत जल्द सफलता मिल जाएगी और बच्चे को बचा लिया जाएगा.
सीएम भूपेश बघेल ने घटना को लेकर ट्वीट किया- ‘जांजगीर-चांपा जिले के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय बालक राहुल को सुरक्षित निकालने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद हैं. आइए हम सब मिलकर ईश्वर से राहुल की कुशलता और बचाव अभियान की सफलता की प्रार्थना करते हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया- अभी सूचना मिली है कि एनडीआरएफ ओड़िसा की टीम ग्राम पिहरीद-मालखरौदा पहुंच चुकी है. विशेषज्ञ मोहंती के नेतृत्व में रेस्क्यू जारी है. 10 वर्षीय राहुल को बोरवेल से निकालने के सामूहिक प्रयास जारी हैं. जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी वहां हैं, हम सब नजर बनाए हुए हैं.