छत्तीसगढ़: प्रेमिका की शादी से गुस्साए शख़्स ने स्पीकर में बारूद भरकर किया गिफ़्ट, दूल्हे समेत 2 की मौत

छत्तीसगढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. ज़िला कवर्धा में होम थियेटर में हुए ब्लास्ट से दो लोगों की जान चली गई. ब्लास्ट में एक 1.5 साल के बच्चे समेत 4 लोग घायल भी हो गए. मृतक दो भाइयों में से एक की नई-नई शादी हुई थी और शादी के तोहफ़े में ही होम थियेटर मिला था. घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस संगीन जुर्म को अंजाम देने वाले शख़्स समेत दो को भी गिरफ़्तार कर लिया है.

होम थियेटर ब्लास्ट ने ली 2 की जान

chattisgarh home theatre blastAmar Ujala

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कवर्धा ज़िले के रेंगाखार थाना क्षेत्र में एक घर में बीते सोमवार को होम थियेटर में ब्लास्ट हो गया. 1 अप्रैल को हेमेंद्र मेरावी ने ललिता से शादी की थी. शादी के तोहफ़े में किसी ने होम थियेटर भी दिया था. परिवार के सदस्य, रिश्तेदार 3 अप्रैल को शादी के तोहफ़े देख रहे थे और इसी दौरान होम थियेटर को भी ऑन किया गया. इसके बाद ज़ोरदार धमाका हुआ जिसमें नवविवाहित हेमेंद्र की मौके पर ही और उसके भाई राजकुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. धमाका इतना ज़ोरदार था कि मकान की छत तक उड़ गई.

प्रेमिका की शादी से नाख़ुश शख़्स ने रची साज़िश

chattisgarh home theatre blastNDTV

पुलिस के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने वाला और कोई नहीं दुल्हन का पुराना प्रेमी है. एक्स की शादी से ये शख़्स इतना नाख़ुश था कि होम थियेटर में बारूद भरकर शादी के तोहफ़े में दे आया. पुलिस का कहना है कि संजू मरकाम नामक शख़्स ने तोहफ़े में होम थियेटर दिया था. वो ललिता को चाहता था और जब उसकी शादी कहीं और तय हो गई तब उसने बदला लेने का प्लान बनाया.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार 30 मार्च को दूल्हे और संजू मरकाम के बीच फ़ोन पर बहस भी हुई थी. संजू ने होम थियेटर में अमोनियम नाइट्रेट और सुतली बम डालकर तोहफ़े में दिया. पुलिस ने बताया कि लड़की के घरवाले संजू को पहचानते थे इसलिए किसी ने शक नहीं किया.

पुलिस ने बताया कि संजू ने बालाघाट, मध्य प्रदेश जाकर होम थियेटर खरीदा था. संजू मरकाम और होम थियेटर बेचने वाले दुकानदार को गिरफ़्तार कर लिया गया है. ये भी बताया जा रहा है कि संजू ने खदानों में काम किया था और इस वजह से उसे विस्फोटक का इस्तेमाल करना आता था.