Chhattisgarh: बीजेपी सांसद के ‘चार्मिंग फेस’ पर टिप्पणी कर फंसे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, महिला आयोग ने मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ के गृह और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बीजेपी सांसद सरोज पांडेय पर अनुचित टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। बयान पर ऐतराज जताते हुए आयोग ने उनसे माफी मांगने को कहा है। पांडेय ने राज्य की जर्जर सड़कों का एक वीडियो जारी किया था जिसके जवाब में साहू ने उन पर टिप्पणी की थी।

sahu-pandey

रायपुरः बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडे पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुचित टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ताम्रध्वज साहू को अनुचित टिप्पणियों के लिए लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है। आयोग ने पत्र में टिप्पणियों के लिए माफ़ी मांगने को भी कहा है।
सरोज पांडेय ने राज्य में सड़कों की हालत को लेकर एक वीडियो बनाया था। ताम्रध्वज साहू ने इसके जवाब में उन्हें चार्मिंग फेस कहा था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसको लेकर उनसे जवाब तलब किया है।

इस मामले की शुरुआत 23 सितंबर को हुई थी। एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय अचानक बलोदा कोरबा मार्ग में रुक गईं। वह वहां एक रिपोर्टर की तरह हालात दिखाने लगीं। उन्होंने इसका एक वीडियो भी बनाया जिसमें वह सड़क के गड्ढों को दिखाते हुए कह रही थीं- पीडब्ल्यू़डी मंत्री ताम्रध्वज साहू कहते हैं कहीं रोड खराब नहीं है। मैं पीडब्ल्यूडी मंत्री को आमंत्रित करती हूं कि वो आकर इस सड़क को देखें कि किस तरह लोग गड्ढों में से गुजर रहे हैं। गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा है, कुछ समझ में नहीं आ रहा है।

ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री के साथ प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री भी हैं। सरोज पांडेय के वीडियो पर बयान देते हुए साहू ने कह दिया कि सरोज पांडेय अपना चार्मिंग फेस दिखाते वीडियो बनाती हैं। कभी हमारी चिकनी सड़क का भी वीडियो बनाएं।

साहू की टिप्पणी के बाद सरोज पांडेय ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख कर उनकी शिकायत की। चिट्ठी में सोनिया को नवरात्रि की बधाई देते हुए उन्होंने लिखा कि मातृ शक्ति के आराधना के महापर्व पर आपको एक महिला और एक बेटी की मां होने के नाते पत्र लिखने को मजबूर हो गई हूं। आपके मंत्री ने भाषा की मर्यादा को लांघा है।