Chhattisgarh: राज्योत्सव पर सियासी घमासान, आदिवासी नेता के अपमान से करीना कपूर और सलमान खान तक पहुंची बात

छत्तीसगढ़ में आदिवासी नृत्य महोत्सव खत्म होने के बाद इस पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस पर उसके आदिवासी सांसद फूलों देवी नेताम के अपमान का आरोप लगाया है। इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी शासन में आदिवासी कलाकारों की उपेक्षा होती थी जबकि करीना कपूर और सलमान जैसे बॉलीवुड कलाकारों पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते थे।

cg

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन दिनों तक चले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव खत्म होने के बाद इसको लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस पर उसके अपने ही आदिवासी सांसद के अपमान के आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर, इस विवाद में करीना कपूर और सलमान खान जैसे बॉलीवुड कलाकारों की भी एंट्री हो गई है। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार में ऐसे आयोजनों में बॉलीवुड कलाकारों को बुलाया जाता था और उन्हें करोड़ों रुपये दिए जाते थे।
कांग्रेस पर आदिवासी नेता के अपमान का आरोप
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार आदिवासी नृत्य महोत्सव में अपनी ही पार्टी की महिला आदिवासी नेता का अपमान करने से बाज नहीं आई। महोत्सव के दौरान राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फूलो देवी नेताम को बैठने के लिए आगे की सीट तक नसीब नहीं हुई।

कांग्रेस पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए काश्यप ने कहा कि यह एक आदिवासी नेता के साथ-साथ नारी शक्ति का भी अपमान है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आदिवासियों का हक छीनने के लिए षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगाया।

आदिवासियों की आंखों में धूल झोंक रही कांग्रेस
केदार कश्यप ने कहा कि आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए 15 सौ से ज्यादा कलाकार बाहर से बुलाए गए हैं। छत्तीसगढ़ का खजाना खाली किया जा रहा है। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आदिवासी बूढ़ा तालाब में इसका विरोध कर रहे हैं। कश्यप ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की संस्कृति में यही बुनियादी फर्क है। बीजेपी की अटलबिहारी वाजपेयी सरकार ने आदिवासी विकास के लिए मंत्रालय बनाया। नरेंद्र मोदी सरकार ने आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनाया। छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने आदिवासियों को 32 फीसदी आरक्षण दिया। दूसरी तरफ कांग्रेस की सरकार है जो अपनी ही महिला आदिवासी सांसद को आदिवासी नृत्य महोत्सव पर अपमानित कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार महोत्सव के नाम पर आदिवासियों की आंखों में धूल झोंक रही है।

मोहन मरकाम ने किया पलटवार
बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहते राज्योत्सव में छत्तीसगढ़िया अस्मिता गायब हो गई थी। राज्योत्सव फिल्मी कलाकारों का मंच बन गया था और आदिवासी सभ्यता को उपेक्षा की जा रही थी। अब राज्योत्सव के समय ही राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव मनाया जाता है। यह कांग्रेस सरकार का आदिवासी समाज के प्रति सम्मान है। आदिवासी समाज के आर्थिक और शैक्षणिक उन्नति के लिए कांग्रेस की सरकार पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है।

घड़ियाली आंसू बहाना बंद करे बीजेपी
मोहन मरकाम ने बीजेपी से सवाल किया कि जब उसकी सरकार थी, तब राज्योत्सव के मंच पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और कलाकारों की उपेक्षा क्यों होती थी? 15 साल तक बीजेपी को आदिवासी संस्कृति की याद क्यों नही आई? तब राज्योत्सव में करीना कपूर को बुलाकर एक मिनट के लिए 4 करोड़ रुपये भुगतान करते थे। सलमान खान को 10 करोड़ रुपये दिए जाते थे। मरकाम ने कहा कि बीजेपी आदिवासी अस्मिता और आरक्षण के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करे। रमन सिंह और बीजेपी नेता बताएं कि हाईकोर्ट से ननकीराम कमेटी और मुख्य सचिव की कमेटी के बारे में क्यों छुपाया गया था? उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आदिवासी समाज को 32 फीसदी आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है। बिलासपुर उच्च न्यायलय के फैसले के खिलाफ कांग्रेस सरकार सुप्रीम कोर्ट में गई है। जरूरत पड़ी तो इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया जाएगा।