Chhattisgarh: बच्चा चोरी की अफवाह, दुर्ग में भीड़ ने 3 साधुओं को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का एक्शन

Chhattisgarh Latest News: बताया जा रहा कि तीनों साधु किसी कारण रास्ता भटककर भिलाई-3 के चरोदा बस्ती पहुंच गए। इसी बीच स्थानीय लोगों ने उन्हें रोक लिया इनसे पूछताछ की, लेकिन पूछताछ करने के दौरान ही उन्होंने तीनों साधुओं पिटाई कर दी। एसपी ने बताया कि सभी साधुओं को हल्की चोट आई हैं और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में तीन साधुओं की पिटाई का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा कि बच्चा चोरी की अफवाह में इन साधुओं को बुरी तरह से पीटा गया है। सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ने के बाद भीड़ ने तीन साधुओं को पीटा है। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिले के एसपी ने बताया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दुर्ग एसपी ने की घटना की पुष्टि
पूरा मामला दुर्ग के भिलाई-3 थाना इलाके का बताया जा रहा, जहां 3 साधुओं के साथ मारपीट की गई। बच्चा चोरी के संदेह में गांव के लोगों ने पिटाई की है। दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि भिलाई-3 थाना क्षेत्र के चरोदा गांव में बच्चा चोरी की अफवाह पर ग्रामीणों ने साधु वेशधारी तीन लोगों को पीटा। आईपीसी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एमएलसी हो चुकी है और इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

durg

रास्ता भटककर चरोदा बस्ती पहुंचे थे साधु
बताया जा रहा है कि तीनों साधु किसी कारण रास्ता भटककर भिलाई-3 के चरोदा बस्ती पहुंच गए। इसी बीच स्थानीय लोगों ने उन्हें रोक लिया इनसे पूछताछ की, लेकिन पूछताछ करने के दौरान ही उन्होंने तीनों साधुओं पिटाई कर दी। उन्होंने तीनों को इसकदर मारा कि वो लहूलुहान हो गए। इधर, घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो उन्होंने कार्रवाई शुरू की। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने पूरे मामले की जानकारी दी।

दुर्ग एसपी की अपील- अफवाहों पर रिएक्ट नहीं करें, कानून अपने हाथ में नहीं लें
दुर्ग एसपी ने बताया कि बच्चा चोरी होने की अफवाह फैलने के बाद यह तीनों साधुओं को भिलाई 3 स्थित चरौदा बस्ती के लोगों ने पिटाई की है। मामले में अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वीडियो के आधार पर पूछताछ जारी है। एसपी ने बताया कि सभी साधुओं को सतही चोटें आई हैं और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ ही दुर्ग पुलिस सभी नागरिकों से अनुरोध करती है कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर ऐसी कोई प्रतिक्रिया न दें और कानून को अपने हाथ में नहीं लें।