Chhattisgarh: टैटू कोडवर्ड, दुंबई से लिंक, 270 अकाउंट… ‘महादेव’ एप पर चल रहा था ऑनलाइन सट्टा

Bilaspur Police Busted Online Betting Racket: बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा रैकेट का खुलासा किया है। साथ ही पढ़े-लिखे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके तार दुबई से जुड़े हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

bilaspur betting racket
bilaspur betting racket: बिलासपुर सट्टा रैकेट

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ (chhattisgarh online betting racket) के बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म का खुलासा किया है। महादेव और रेडी अन्ना से जुड़े मैनेजर, अकाउंटेंट सहित चार शातिर आरोपी बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। गिरफ्तार आरोपी इंजीनियरिंग, आईटीआई और बीकॉम पासआउट हैं। आरोपियों के पास से चार लाख नगद,16 मोबाइल फोन, लैपटॉप, एटीएम, पैनकार्ड, आईकार्ड, चेक बुक, पास बुक और जमा पर्ची जप्त किया है। इनके तार दुबई से जुड़े हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

SSP पारूल माथुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चकरभाठा क्षेत्र ऑनलाइन बेटिंग की जानकारी मिल रही थी। इसके आधार पर चकरभाठा थाना और ACCU की टीम बनाकर छापेमारी कार्रवाई की है। इसमें ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म महादेव और रेड्डी अन्ना के मैनेजर, अकाउंटेंट और बैंक खाता अरेंज करने वाले के साथ 4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। गिरफ्तार आरोपी इंजीनियरिंग, आईटीआई और बीकॉम पासआउट हैं।
इनमें एक आरोपी शैलेश सुराजी भर्रा पेंड्रा, दूसरा आरोपी विकास कर्ष, तीसरा आरोपी राहुल ढिरही अकलतरा और चौथा आरोपी सोनाकुमार मरावी पोड़ी सिरगिट्टी का रहने वाला है। आरोपियों के ठिकाने से 4 लाख नगद, लैपटॉप कंप्यूटर, स्मार्टफोन सहित अन्य बैंकिंग से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। सामान्य ऑफिस की तरह आरोपी ठिकाने में सट्टा का कारोबार चला रहे थे।

270 बैंक अकाउंट
अलग-अलग व्हाट्सएप लाइन नंबर से करीब 270 अलग- अलग बैंक अकाउंट छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के भी मिले हैं। 200 से अधिक VIP मोबाइल नंबर मिले हैं, जिनमें व्हाट्सएप एक्टिव है। ऐसे 10 से अधिक वेबसाइट की जानकारी भी पुलिस को मिली है। व्हाट्सएप, टेलीग्राम एप्लीकेशन और वेबसाइट के माध्यम से इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर आरोपी इसका उपयोग कर रहे थे।

SSP ने बताया कि बेटिंग साइट्स और मोबाइल नंबर को इंटरनेट और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से रिमूव और ब्लॉक कराने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही एथिकल हैकिंग के माध्यम से बेटिंग साइट में सट्टा खेलने वाले करीब 22,000 व्यक्तियों की जानकारी निकाली गई है। इनमें आगे की कार्रवाई की जाएगी।