शिमला, 25 मई : हिमाचल हाईकोर्ट के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक सेवानिवृत्त हो गए हैं। सेवानिवृत होने पर उन्हें विदाई देने के लिए मंगलवार को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में फुल कोर्ट एड्रेस आयोजित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि न्यायपालिका जैसी महान संस्था के कारण ही न्यायाधीशों और वकीलों की समाज में पहचान और कमान है।
युवा अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और दृढ़ता के साथ लगातार कड़ी मेहनत करना ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने उच्च न्यायालय से सटे उद्योग विभाग की सात मंजिला इमारत आवंटित करने के उनके सुझाव को स्वीकार करने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया, ताकि भविष्य में जगह की कमी की कठिनाई से निपटा जा सके। इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सबीना ने कहा कि इस संस्था के प्रमुख होने के नाते मुख्य न्यायाधीश