सोलन में आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन कसौली और अर्की विधान सभा क्षेत्रों में करोड़ों रूपये के शिलान्यास और उदघाटन किए गए | यह कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किए गए | इस मौके पर सुरेश कश्यप ,स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे | ऑनलाइन उद्घाटन समाहरोह सोलन के नगर परिषद में आयोजित किया गया | अर्की की 38 करोड़ की योजनाओं के उदघाटन किए वहीँ 65 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास किए गए | वहीँ परवाणु में 27 करोड़ और 65 करोड़ के सोलन में शिलान्यास और उद्घाटन कर सोलन जिला में विकास की नई इबारत लिखी | इस मौके पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि सोलन ,अर्की और परवाणु में 195 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए जिसमे सबसे ज़्यादा उद्घाटन अर्की विधान सभा क्षेत्र में किए जा रहे हैं जहाँ कांग्रेस के विधायक है | उन्होंने कहा बिना किसी भेद भाव के प्रदेश सरकार विकास कर रही है अर्की के उद्घाटन उसका जीता जागता उदाहरण है |
इस मौके पर मंडल महामंत्री भरत साहनी ने कहा कि आज सोलन , अर्की , और कसौली विधान सभा क्षेत्र में 195 करोड़ के उदघाटन और शिलान्यास किए गए हैं | उन्होंने कहा कि एक दिन पहले वाकनाघाट में सेंटर और एक्सीलेंस की आधारशिला मुख्यमंत्री द्वारा रखी गई जिसमे करीबन 85 करोड़ खर्च किए जाएंगे | उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार करोड़ों रूपये की योजनाओं को जनता के सपुर्द कर रहे है जिसकी वजह से सभी सोलन वासी बेहद खुश है | उन्होंने कहा कि सोलन मंडल इन सभी कार्यों के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करता है |
2020-12-17