ज्वाली में मुख्यमंत्री ने वर्चुअल सब्जी मंडी का किया उद्घाटन
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज वर्चुअल के माध्यम से ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में सुकनाड़ा नगरोटा सूरियां में वाइल्ड लाइफ विभाग के अंतर्गत तितली उद्यान केंद्र का शिलान्यास किया वही ज्वाली में सब्जी मंडी का भी वर्चुअल उद्घाटन किया इस अवसर पर एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह जिला पार्षद लक्ष्य ठाकुर मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान, महिला मोर्चा के अध्यक्ष मधुबाला सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे इस अवसर पर लक्ष्य ठाकुर ने कहा कि जवाली में लंबे समय से सब्जी मंडी बनाने की मांग कि जिसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूरा किया है जवाली में सब्जी मंडी बनने से इलाके के सब्जी उत्पादकों को काफी राहत मिलेगी उससे पहले जवाली के सब्जी दुकानदारों को जसूर पठानकोट की सब्जी मंडियों पर निर्भर होना पड़ता था लेकिन अब जवाली में सब्जी मंडी बनने से उन्हें घर द्वार सब्जी मिलेगी इससे स्थानीय सब्जी उत्पादकों को भी काफी लाभ मिलेगा जिला पार्षद लक्ष्य ठाकुर ने सब्जी मंडी खोलने के लिए जवाली की जनता की तरफ से विधायक अर्जुन सिंह व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया