मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू से किए 1,008 करोड़ रुपये के शिलान्यास और उद्घाटन*
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से 1,008 करोड़ रुपये के शिलान्यास व उद्घाटन किए हैं। इससे पहले जयराम ठाकुर ने मनाली में चल रहे कार्यक्रम में संत मोरारी से भी मुलाकात की।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कुल्लू से प्रदेशभर के विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से 1,008 करोड़ रुपये के शिलान्यास व उद्घाटन किए हैं। कुल्लू में हो रही भारी बारिश के चलते वह कला केंद्र में जनसभा को नहीं कर पाए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री उपायुक्त कार्यालय कुल्लू से ही प्रदेश के विभिन्न जिलों के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन वर्चुअल किए। लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का समापन किया। दशहरा के समापन पर देव समाज के लोग मुख्यमंत्री से दूरी भत्ता बढ़ाए जाने को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं।
इससे पहले जयराम ठाकुर ने मनाली में चल रहे कार्यक्रम में संत मोरारी से भी मुलाकात की। सीएम ने कहा कि मनाली में हिंदू आध्यात्मिक नेता एवं अंतरराष्ट्रीय संतमोरारी बापू का आशीष प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यहां राम कथा सुनने का भी अवसर मिला। बापू के सानिध्य में आयोजित इस धार्मिक आयोजन से हिमाचल सहित संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हुआ है।