मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया साफ, हिमाचल में नहीं चलेंगे भिंडरावाले के झंडे

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पंजाब से हिमाचल आ रहे पर्यटकों और श्रद्धालुओं का स्वागत है, लेकिन भिंडरावाले के झंडे यहां नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि निशान साहिब के प्रति पूरा सम्मान है और इसे लेकर कोई कार्रवाई हिमाचल में नहीं हुई है, लेकिन चिंता की बात कुछ और तरह के झंडे हैं, जिनमें खालीस्तानी भिंडरावाले के फोटो वाला झंडा शामिल है। इस तरह के झंडे यहां नहीं चलेंगे। मुख्यमंत्री शिमला के रिज पर मीडिया के सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रतिक्रिया स्वरूप पंजाब में हिमाचल की गाडि़यों को रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है और हिमाचल सरकार ने यह मामला पंजाब सरकार के साथ उठाया है। यह पूरा मामला ध्यान में आने के बाद उन्होंने इस बारे में डिटेल मांगी कि शुरुआत कहां से हुई। पता चला कि पंजाब से आ रहे कुछ लोगों ने हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में गाडि़यों पर ऐसे झंडे लगाए थे, जो आपत्तिजनक थे। निशान साहिब के प्रति सबकी श्रद्धा है, इसलिए इस पर कोई आपत्ति नहीं है।

लेकिन अन्य प्रकार के आपत्तिजनक झंडे पुलिस ने उतरवाए हैं। उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को पंजाब सरकार के साथ ही मामला उठाने को कहा है और हिमाचल सरकार का पक्ष वहां रख दिया गया है। पंजाब सरकार को यह भी कहा गया है कि हिमाचल की गाडि़यों को रोकने जैसी घटना पंजाब में दोबारा नहीं होनी चाहिए। गौरतलब है कि हिमाचल के कुल्लू, कांगड़ा और ऊना में कुछ गाडि़यां हिमाचल पुलिस ने पकड़ी थीं, जिनके बारे में स्थानीय लोगों ने भी शिकायत की थी। इनमें भिंडरावाले की फोटो लगे नीले झंडे लगाए गए थे, जिन्हें पुलिस ने हटवा दिया था। इसकी प्रतिक्रिया स्वरूप पंजाब के किरतपुर में हिमाचल की कमर्शियल गाडि़यों को रोका गया और उसके वीडियो बनाए गए। इसके बाद पंजाब से नीली पगड़ी में कुछ लोग बाइक के जरिए वापस हिमाचल आए और हिमाचल पुलिस को चुनौती दी। इस सारी घटना का हिमाचल सरकार ने संज्ञान लेते हुए पंजाब सरकार के साथ अब मामला उठाया है। (एचडीएम)