कांगड़ा के एकदिवसीय दौरे पर गग्गल एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश में प्रगरतिशील हिमाचल अभियान के तहत 75 कार्यक्रमों का लक्ष्य लेकर चल रही है, और अब तक 33 कार्यक्रम हो चुके हैं, इस कार्यक्रम के तहत फ़िलहाल 2-2 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है जल्द इसे और बढाया जायेगा।
वहीं कांग्रेस की ओर से सरकार के इस कार्यक्रम पर उठाये गये सवाल और हाईकोर्ट जाने की चेतावनी पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा उनके लिये हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट दोनों के दरवाजे खुले हैं। ये कुछ और नहीं बल्कि कांग्रेस की बौखलाहट है, इस बात का अंदाज़ा उनके आटे को लीटर में मापने सम्बन्धी बयानों से लगाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वो चुने हुये जनप्रतिनिधि हैं और उनकी सरकार भी चुनी हुई सरकार है वो जनता के लिये काम कर रही है और करती रहेगी, कांगड़ा सदर से पूर्व में विधायक रह चुके सुरेंद्र काकू द्वारा अब फिर से कांग्रेस में वापसी पर बोले कि उन्हें कोई अंतर नहीं पड़ता यहां से बड़े नेता उनके दल में शामिल हो चुके हैं।
वहीं PTC डरोह में बुलेट के फटने से घायल हुये एक ASI की क्रिटिकल हालत पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार इस पर नज़र बनाये हुये हैं और उनकी यथासम्भव मदद के लिये भी कहा जा चुका है।