हिमाचल में कोरोना बढ़ता जा रहा है | जिसके चलते रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है | ऐसे में प्रदेश सरकार होम आइसोलेशन को प्रोत्साहित कर रही है | ताकि अस्पताल में उन रोगियों को रखा जा सके जिनका स्वास्थ्य ज़्यादा खराब है | साथ ही प्रदेश में सरकारी और निजी संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई जा रही है | अस्थाई तौर पर भी अस्पताल बनाए जा रहे है | प्रदेश सरकार तीसरी लहर से निपटने के लिए बिलकुल तैयार दिख रही हैं | वहीँ होम आइसोलेशन को बढ़ावा देने के लिए आज प्रदेश सरकार ने किट लांच कर यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि प्रदेश सरकार संकट के इस काल में सभी के साथ खड़ी है | इस योजना का शुभ आरम्भ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने समूचे प्रदेश में वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया सोलन में नगर निगम की मेयर पूनम ग्रोवर अपनी टीम के साथ विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुई |
अधिक जानकारी देते हुए सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया कि आज मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होम आइसोलेशन किट लांच की है | जिसमे दवाइयों के साथ साथ जीवन रक्षक पेय पदार्थ भी दिए जा रहे है | उन्होंने बताया कि साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी पार्षदों और विधायकों को जिम्मेवारी भी दी है कि वह अपने क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को होम आइसोलेशन किट पहुंचाएं और उनकी ज़रूरी आवश्यकताओं को भी पूरी करें | उन्होंने इस मौके पर नगर निगम सोलन को एम्बुलेंस देने के लिए विधायक कर्नल धनीराम शांडिल का धन्यवाद भी किया |