सुंदरनगर, 4 नवंबर : हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुंदरनगर के जवाहर पार्क व सोलन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर भाजपा की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इसी को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह रैली एक ऐतिहासिक रैली होने जा रही है। प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन सुनने को मिलेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश रिवाज बदलने जा रहा है। प्रदेश में हर हाल में भारतीय जनता पार्टी सत्ता हासिल करेगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता पहले मुझे कहते थे कि हेलीकॉप्टर पर घूमने वाले सीएम हो, लेकिन मौजूदा हालात में कांग्रेस के नेता खुद भी हेलीकॉप्टर पर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हेलीकॉप्टर में घूम ले या जमीन पर चले, लेकिन कुछ बनने वाला नहीं है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने सुंदरनगर के इसी जवाहर पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का आयोजन करवाया था। उस वक्त मंडी जिला में भाजपा को 10 में से 9 सीटें मिली थी। इस बार यह रैली एक नहीं बल्कि तीन जिलों की रखी गई है। भाजपा को उम्मीद है कि रैली से उनको चुनावी लाभ जरूर मिलेगा।