मनाली विधानसभा क्षेत्र को दो सौ करोड़ की सौगात देंगे मुख्यमंत्री
एक अक्टूबर को मनाली विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मनाली को दो सौ करोड़ की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री एक अक्टूबर को मनाली के हरिपुर कालेज में आयोजित होने जा रहे प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज मनाली के परिधि गृह में बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। अधिकारियों के साथ भाजपा मनाली मण्डल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बेहतर योगदान दें।
बैठक में भाग लेने के बाद गोविन्द ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक अक्टूबर को मनाली के हरिपुर कालेज में आयोजित होने जा रहे प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष के समारोह में हजारों लोग उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दो सौ करोड़ के विकासात्मक कार्यों की सौगात देंगे। पूछने पर गोविंद ठाकुर ने कहा कि तीन चिकित्सकों में एक चिकित्सक ने कार्यभार संभाला है जबकि दो अन्य डॉक्टर भी जल्द ही कार्यभार संभालेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पांच अक्टूबर को कुल्लू दौरा बन रहा है लेकिन अभी तक फाइनल कार्यक्रम आना बाकी है। टिकट आवंटन प्रक्रिया को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गोविंद ठाकुर ने कहा कि भाजपा अनुशासन वाली पार्टी है। कांग्रेस में टिकट आवंटन को लेकर भगदड़ मची हुई है। भाजपा में ऐसा कुछ नहीं है। भाजपा जल्द ही टिकट आवंटन प्रक्रिया पूरी करेगी। मंडी रैली को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी पर गोविंद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में बौखलाहट स्पष्ठ झलक रही है। मंडी रैली में डेढ़ लाख से अधिक युवाओं ने भाग लिया।