हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पूलन-खंणी पंचायतों को जोड़ने वाला बगडू पुल चट्टान गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है। पूलन पंचायत और बगडू का संपर्क कबायली क्षेत्र भरमौर से पूरी तरह कट गया है। जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बारिश और बर्फबारी के बाद पहाड़ दरकने लगे हैं। पुल क्षतिग्रस्त होने से बगडू गांव के बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए। लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
पूलन के पंचायत प्रधान ने भरमौर प्रशासन और लोनिवि से मार्ग बहाल करने की मांग की है। बंद हुई आवाजाही को बहाल करने के लिए लोनिवि की लेबर भेजी गई है।एडीएम भरमौर संजय कुमार ने कहा कि रास्ता जल्द बहाल किया जाएगा।