प्रदेश सरकार से पाठ्यक्रम को मिली मंजूरी, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किए आदेश, स्कूलों में छठी से दसवीं कक्षा तक पढ़ाया जाएगा पाठ
हिमाचल के स्कूलों में इसी सत्र से बच्चों को सड़क सुरक्षा जिम्मेदारी हमारी पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। राज्य सरकार की मंजूरी के बाद स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सड़क सुरक्षा पाठ्यक्रम को शैक्षणिक सत्र के विषयों में सम्मलित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। स्कूलों में पाठ्यक्रम छठी से दसवीं तक की कक्षा को पढ़ाया जाएगा। बोर्ड ने सभी प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों को भी निर्देश जारी कर दिये है कि पाठ्यसामग्री को संस्थान के विद्यार्थियों को पढ़ाने की उचित व्यवस्था करें। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों से जुड़ी शिक्षा अनिवार्य रूप से स्कूलों में पढ़ाई जाएगी।
शिक्षा बोर्ड द्वारा हिंदी, सामाजिक विज्ञान, सोशल साइंस, आपदा प्रबंधन विषयों में सड़क सुरक्षा जिम्मेदारी हमारी पाठ्यक्रम को सम्मलित किया गया है। जो स्कूलों में छठी से दसवीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाया जाएगा। स्कूलों में इनको पढ़ाने के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हंै। बोर्ड द्वारा विद्यालयों को अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध करवा दी गई है। राज्य की सड़कों पर सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। इन हादसों में हर साल हजारों की संख्या में लोग अकाल मौत का ग्रास बन रहे हैं। प्रदेश में मौजूदा वर्ष के फस्टक्वार्टर की बात की जाए तो 543 सड़क हादसे पेश आ चुके हैं। जिनमें 214 लोगों की मौत हुई है।
3 माह के दौरान पेश आए हादसों में 87-80 फीसदी हादसे मानवीय चूक के चलते पेश आए हैं। जबकि 12.70 प्रतिशत हादसे अन्य कारणों को चलते पेश आए हैं। प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसों ने शासन व प्रशासन को यह सोचने पर मजबूर कर दिया था। इसके बाद परिवहन विभाग द्वारा स्कूली स्तर से सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए डाइट के माध्यम से पाठ्यक्रम तैयार किया। जिससे बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र के पाठ्यक्रम में सम्मलित कर दिया गया है।
हिंदी विषय में बंसत भाग-1 व भाग-2 में अध्याय बात बात में बात को जोड़ा गया है। वहीं आखिर बेटी किसकी है को भी इसमें शामिल किया गया है। सामाजिक विज्ञान में सड़क सुरक्षा एवं जन सहभागिता, रोड सेफ्टी एंड पब्लिक प्रार्टीस्पेशन, सजग रहे सुरक्षित रहें और बी अलर्ट, बी सेफ को विभिन्न पाठ्यक्रम को पुस्तक में जोड़ा गया है। आपदा प्रबंधन विषय की पाठ्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं के कारण एवं रोकथाम के उपाय और रोड एक्सीडेंट के कारण व उनकी रोकथाम अध्याय को जोड़ा गया है।
विद्यालयों की यूजर आईडी पर उपलब्ध रहेगा पाठ्यक्रम
स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आदेशों के तहत सभी प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों को पाठ्यसाम्रगी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। यह अध्ययन साम्रगी विद्यालयों की यूजर आईडी पर उपलब्ध रहेगा। मौजूदा सत्र में अध्ययन साम्रगी यूजर आईडी पर उपलब्ध करवाई गई है। जबकि अगले सत्र में पाठ्यक्रम की पुस्तकें आ जाएंगी।