झुग्गी में रहनेवाले बच्चों ने किया नोएडा का नाम रोशन, बना डाले दो-दो रिकॉर्ड्स- जानें माजरा

नोएडा. शहर की झुग्गियों में रहनेवाले बच्चों ने नोएडा का नाम पूरे एशिया में चमका दिया है. जी हां, नोएडा सेक्टर-22 की झुग्गियों में रहनेवाले बच्चों ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया है.

दरअसल, सेक्टर-22 की झुग्गियों में रहनेवाले गरीब और कचरा कलेक्ट कर जिंदगी जीनेवाले बच्चों को सामाजिक संस्था चैलेंजर्स ग्रुप अपनी पाठशाला में पढ़ाती है. उन्हीं बच्चों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर बनाकर यह रिकॉर्ड दर्ज कराया है. चैलेंजर्स ग्रुप के प्रिंस शर्मा बताते हैं कि इस बार साल 2022 में 60वें शिक्षक दिवस पर हमारे 60 बच्चों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर मात्र 3 मिनट 15 सेकंड में बनाई, जो भारत के साथ-साथ एशिया में भी रिकॉर्ड बना गई.

22 दिन बाद बाद आया अवॉर्ड

NEWS 18 LOCAL से बच्चों की टीचर रोशनी ने बताया कि बच्चों की ओर से तस्वीर बनाने का वीडियो हमने ऑनलाइन भेजा था. उसको पहले इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया, उसके बाद एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में. इस प्रक्रिया में 22 दिन का वक्त लगा. सर्टिफिकेट और एक-एक किट दोनों रिकॉर्ड का हमलोगों ने प्राप्त किया है. इससे बच्चों का मनोबल बढ़ा है. इनके परिवार में भी लोग खुश हैं कि बच्चों ने कुछ अलग किया है. नोएडा और हम सबके लिए यह एक गर्व की बात है.

20 दिन की प्रैक्टिस में मिली सफलता

शेरिन बताती हैं कि हमने पाठशाला में 20 दिन तक तस्वीर बनाने की प्रैक्टिस की थी. उसके बाद कंपटीशन में हिस्सा लिया था. हम मन लगाकर सीखते थे, ताकि हमारा नाम रिकॉर्ड में आए. इससे नोएडा का भी नाम बढ़ेगा और मुझे आगे पढ़ने का भी मौका मिलेगा. शिवम बताते हैं कि घर में सब काफी खुश हैं कि हमने यह रिकॉर्ड बनाया है.