Children of Kasauli celebrated Children's Day at the teacher's house.

कसौली के बच्चों ने अध्यापक के घर पर मनाया बाल दिवस I

धर्मपुर(सोलन)कसौली स्कुल के बच्चो ने बाल दिवस के मौके पर रविवार को अवकाश के कारण  ट्यूशन अध्यापक के घर जाकर बाल दिवस को मनाया बच्चों ने सर्वप्रथम भारत के पहले पूर्व प्रधानमंत्री पंडित चाचा जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर उन्हे याद किया गया I चाचा नेहरू के नाम से  बाल दिवस को मनाया जाता है I अध्यापक ने बच्चों को हार पहनाकर सम्मानित किया I  

स्कूली बच्चो ने अध्यापक के घर बाल दिवस को बडी धुमधाम से मनाया व अध्यापक से बेहतर शिक्षा देने के लिए अध्यापक का आभार प्रकट करते हुये बताया की आदेश सर का हमे शिक्षा के क्षेत्र मे हमेशा बेहतरीन साथ मिलता रहा है I हर स्कूली बच्चे का अपना एक लक्ष्य होता की हम अपनी शिक्षा किस तरीके से पढ़े ताकि अपना लक्ष्य हासिल कर सके I अध्यापक आदेश ने बच्चो को कहा कि आज शिक्षा का महत्व विद्यार्थियों के लिए अहम होना चाहिये I अध्यापक व विद्यार्थी शिक्षा के जीवन काल मे एक दुसरे को प्रेरित करते है  इस अवसर पर रमया,सोमय,मानव,पार्थ,इवेजंलीन,अनुग्रह,विनायक,पावनी,धारवी,आचंल,अनिका,नकुल,सुहानी,तवीश,आरूशी,जासिका,गर्व,जानवी,शोन,अनमोल,फुजैल खान  मौजुद रहे I