चीन ने दक्षिण चीन सागर में मौजूद अपने कृत्रिम द्वीपों का बड़े पैमाने पर सैन्यीकरण किया है। नई तस्वीरों में इन द्वीपों पर चीनी सेना ने कई घातक हथियार भी तैनात कर दिए हैं। अभी तक इन द्वीपों की तस्वीरें सिर्फ सैटेलाइट के जरिए ही ली गई थीं। पहली बार द्वीप के पास उड़ रहे जहाज से तस्वीरें जारी की गई हैं।
बीजिंग: चीन के दक्षिण चीन सागर में स्थित कृत्रिम द्वीप अब अभेद्य किला बन चुके हैं। इन द्वीपों की सुरक्षा इतनी मजबूत है कि परिंदा भी बिना मंजूरी के पर नहीं मार सकता। हाल में ही इन कृत्रिम द्वीपों की कुछ नई तस्वीरें जारी की गई हैं। इन तस्वीरों में द्वीप को डेवलप करने और सैन्यीकरण के सबूत साफ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में इमारतों और अन्य संरचनाओं के बीच रडार इंस्टॉलेशन, एयरफील्ड्स और नेवल गन दिखाई दे रहे हैं। इन नई तस्वीरों को स्प्रैटली द्वीप समूह में मानव निर्मित किले के पास एक विमान में उड़ान भरने वाले फोटोग्राफर एज्रा अकायन ने अपने कैमरे में कैद किया है। ये अभी तक ली गई इस द्वीप की सबसे नई तस्वीरें हैं, जो सैटेलाइट तस्वीरों की तुलना में पूरी तरह से नई जानकारियां दे रही हैं।
चीन ने कृत्रिम द्वीपों पर तैनात किए नेवल गन
चीन ने क्वार्टरन रीफ में बनाए गए इन कृत्रिम द्वीपों में से एक पर रडार गनरी डायरेक्टर से लैस नेवल गन को तैनात किया है। ये गन द्वीप के हर कोने में मौजूद टॉवरों पर तैनात हैं। इस द्वीप के ठीक बीचों बीच मौजूद एक बिल्डिग पर बड़ा सा रडार लगा है। ऊंचाई पर होने के कारण यह रडार आसमान पर बेहतर तरीके से नजर रख सकता है। इस प्रकार के हथियारों की स्थापना इन द्वीपीय चौकियों की सुरक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह टाइप 730/1130 क्लोज-इन वेपन सिस्टम (CIWS) और एक H/PJ76 76mm मल्टीपरपज डेक गन को ऑपरेट कर सकता है। ये हथियार क्रूज मिसाइलों, विमानों और ड्रोन जैसे कम-उड़ान वाले हवाई खतरों के साथ-साथ द्वीप के पास आने वाले दुश्मन के जहाजों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करेंगे।
ट्रक माउंटेड रडार भी किए तैनात
इन कृत्रिम द्वीपों की सुरक्षा के लिए ट्रक माउंटेड फेज एरे रडार भी लगाए गए हैं। ये कई तरह के केमोफ्लाज से ढंके हुए हैं। ताकि ऊपर से गुजर रहीं अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट उनका पता न लगा सकें। केमोफ्लाज को ऐसा बनाया जाता है, जो जमीन पर मौजूद हर चीज को प्राकृतिक दिखाती हैं। द्वीप के मुख्य भवन को भी कई तरह के रडार से लैस किया गया है। इनमें कुछ सिस्टम भी लगाए हए हैं, जो कवर में ढंके दिखाई दे रहे हैं। इन्हें लंबा एंटीना और उन्हें जोड़ने वाली लाइनें पेड़ पौधे से ढंकी हुई हैं। इनमें से एक तस्वीर में बिल्डिंग से लगा एख बड़ा हेलीपैड भी नजर आ रहा है। संभवत इसे बड़े अधिकारियों की विजिट और आसपास के इलाकों में गश्त लगाने वाली हेलीकॉप्टरों के लिए बनाया गया है।
ऊंचे-ऊंचे प्लेटफॉर्म्स पर लगा रहा वेपन सिस्टम
चीन लंबे समय से इन कृत्रिम द्वीपों को हथियार प्रणालियों से लैस कर रहा है। इनमें से कई हथियारों को हेक्सागोनल कंक्रीट टावरों के समूहों के ऊपर स्थापित किया गया है। इन टॉवरों पर बने प्लेटफॉर्म्स की चौड़ाई लगभग 30 फुट के आसपास है। कुछ मामलों में दो-दो प्लेटफॉर्म को जोड़कर एक बड़े सिस्टम को स्थापित किया गया है। एक फैसिलिटी को करीब से देखने पर पता चलता है कि वहा एक छोटा हैंगर और एक मेडिकल लैंडिंग पैड बना हुआ है। उसे लाल क्रॉस से चित्रित किया गया है। टर्मिनल भवन के पास छोटे-छोटे आकार के लड़ाकू विमानों को रखने वाले हैंगर भी नजर आ रहे हैं।