China Coronavirus Cases : चीन पर ही भारी पड़ रहा उसका झूठ, लाशों को छिपाने के लिए ‘महामारी’ को बता रहा ‘जुकाम’

China Covid Restrictions : चीन में सरकार अब कोरोना वायरस को ‘महामारी’ के बजाय साधारण ‘सर्दी-जुकाम’ बता रही है। जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देने के लिए इस तरह का प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है। लेकिन यह झूठ अब चीन पर ही भारी पड़ता दिखाई दे रहा है क्योंकि संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।

zero-COVID China
चीन में तेजी से फैल रहा कोरोना

बीजिंग : पूरी महामारी के दौरान चीन की ‘प्रोपेगेंडा मशीन’ ने बेहद साधारण शब्दों एक ‘शक्तिशाली’ संदेश दिया, ‘देश कोविड को मिटाने के लिए अपनी लड़ाई नहीं छोड़ेगा’। लेकिन अब कहानी बदल चुकी है। कुछ दिनों पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सरकार ने ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ से अपने कदम पीछे खींच लिए। लिहाजा चीन की प्रोपेगेंडा मशीन को आनन-फानन में अपना गियर बदलना पड़ा है। इस ‘मशीन’ में अधिकारियों से लेकर चिकित्सा विशेषज्ञ और सरकार से जुड़े पत्रकार तक सभी शामिल हैं।

अब चीन में लोगों के बीच ठीक विपरीत मैसेज फैलाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कोविड कोई ‘शैतान’ वायरस नहीं था जिसकी जिनपिंग ने महामारी की शुरुआत में चेतावनी दी थी। इसके बजाय यह फ्लू से ज्यादा कुछ नहीं था इसलिए अर्थव्यवस्था को बिना किसी डर के फिर से खोला जा सकता है। समय को देखते हुए चीन में सरकार ने अब सभी नए मामलों की गिनती बंद कर दी है और कोविड मौतों का वर्गीकरण बदल दिया है।

जीरो कोविड को बताया सही नजरिया

चाइना मीडिया प्रोजेक्ट के रिसर्च प्रोग्राम के को-डायरेक्टर डेविड बंडरस्की ने कहा, ‘चीन में, तथ्य राजनीति में उलझ गए हैं। जब राजनीति बदलती है तो तथ्यों की समझ भी बदल जाती है। चीन के टॉप मेडिकल एडवाइजर झोंग नानशान ने 11 दिसंबर 2021 को ग्वांगझू में एक साइंस फोरम में जीरो कोविड पॉलिसी के संदर्भ में कहा था, ‘ओमीक्रोन ने दुनिया को यह एहसास कराया है कि चीन का नजरिया सही था।’

लाशों और मरीजों से भरे चीन के अस्पताल

उन्हीं झोंग ने 15 दिसंबर को एक यूनिवर्सिटी लेक्चर में कहा कि ओमीक्रोन की मृत्यु दर सिर्फ 0.1 फीसदी है जो मौसमी इन्फ्लूएंजा के समान है। लिहाजा कोविड को ‘जुकाम’ कहा जा सकता है। चीन के बयानों में यह बदलाव रातों रात आया है। एक्सपर्ट से लेकर पत्रकार अब सभी सरकार के फैसले का बचाव कर रहे हैं। लेकिन ढील देने का फैसला अब चीन पर ही भारी पड़ रहा है। ओमीक्रोन का नया वेरिएंट BF.7 चीन में भारी तबाही मचा रहा है। कई प्रमुख शहरों में अस्पताल मरीजों और लाशों से भरे हुए हैं।