China Vs US Spy Balloon: मिनटमैन मिसाइल, परमाणु बम… अमेरिका में क्‍या ढूढ़ रहा चीन का जासूसी गुब्‍बारा, दोनों महाशक्तियों में तनाव

Chinese Spy Balloon Spotted Over Nuclear Site: चीन और अमेरिका के बीच तनाव का ताजा केंद्र जासूसी गुब्‍बारा हो गया है। यह चीनी गुब्‍बारा अभी अमेरिका के मोंटाना राज्‍य के ऊपर से उड़ रहा है जो परमाणु हथियारों से लैस मिनटमैन 3 मिसाइलों का गढ़ है। यह मिसाइल चीन तक मार करने में सक्षम है, इसी वजह से अमेरिका में हड़कंप मचा है।

Chinese-Ballon-us
चीन का जासूसी गुब्‍बारा मोंटाना के ऊपर भर रहा उड़ान

मोंटाना: अमेरिका में चीन के बेहद ऊंचाई पर उड़ रहे गुब्‍बारे के देखे जाने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह चीनी गुब्‍बारा जासूसी कर रहा है और पिछले कई दिनों से अमेरिका के आसमान में मौजूद है। अमेरिका मोंटाना राज्‍य के ऊपर उड़ रहे इस चीनी गुब्‍बारे पर लगातार नजर रखे हुए है और बाइडन प्रशासन ने इस मार गिराने के लिए अपने फाइटर जेट तक को तैनात कर दिया है। इस खुलासे के बाद अब चीन और अमेरिका के बीच तनाव के काफी ज्‍यादा बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका के मोंटाना राज्‍य में मालमस्‍ट्रोम एयर फोर्स बेस है जहां परमाणु बम से लैस मिनटमैन-3 मिसाइलें तैनात हैं।

इस गुब्‍बारे के खुलासे के बाद चीन की प्रतिक्रिया सामने आई है। चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह उन रिपोर्टों पर गौर कर रहा है कि चीन का एक जासूसी गुब्बारा अमेरिकी वायु क्षेत्र में उड़ रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे पर शांति बरतने की अपील की है। प्रवक्ता माओ निंग ने यह भी कहा कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की अगले सप्ताह होने वाली चीन की यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार होगी या नहीं।

‘अमेरिका कई दिनों से गुब्‍बारे पर नजर रखे हुए है’

चीनी प्रवक्‍ता माओ ने कहा, ‘चीन एक जिम्मेदार देश है और उसने अंतरराष्ट्रीय नियमों का हमेशा सख्ती से पालन किया है और चीन का किसी भी संप्रभु देश के क्षेत्राधिकार तथा वायु क्षेत्र का उल्लंघन करने का कोई इरादा नहीं है। गुब्बारे के लिए, जैसा कि मैंने अभी कहा, हम जांच कर रहे हैं और स्थिति का पता लगा रहे हैं । उम्मीद करते हैं कि दोनों पक्ष एक साथ मिलकर इससे शांतिपूर्वक तथा सावधानीपूर्वक निपट सकते हैं।’ इस बीच अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन का कहना है कि अमेरिका सरकार कई दिनों से इस गुब्‍बारे पर नजर रखे हुए है।

पेंटागन ने कहा कि इस गुब्‍बारे से किसी यात्री या सैन्‍य विमान को कोई खतरा नहीं है। इस बीच सेना के कई वरिष्‍ठ अधिकारियों ने राष्‍ट्रपति जो बाइडन को सलाह दी है कि इस गुब्‍बारे को मिसाइल हमले से मार न गिराया जाए। इससे नीचे जमीन पर मलबा गिरने से हादसा हो सकता है। अमेरिका ने मोंटाना में ही माल्‍मस्‍ट्रोम एयर फोर्स बेस बना रखा है जहां 100 मिसाइल साइलो हैं। इसमें परमाणु हथियारों से लैस मिनटमैन 3 मिसाइलों को रखा गया है। ये अमेरिका की सबसे खतरनाक अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलें हैं जो चीन तक हमला करने में सक्षम हैं। अमेरिका के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा क‍ि यह स्‍पष्‍ट है कि चीन संवेदनशील स्‍थलों के ऊपर से इस गुब्‍बारे को उड़ाने की कोशिश कर रहा है।