China Covid Lockdown : चीन में लोग सरकार की जीरो कोविड पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं। लंबे और बेहद सख्त लॉकडाउन के खिलाफ जब जनता सड़कों पर उतरी तो देखते ही देखते कोविड प्रतिबंध विरोधी प्रदर्शन सरकार-विरोधी आंदोलन में बदल गया। लोग जिनपिंग के खिलाफ भी नारेबाजी करते देखे गए थे।
बीजिंग : चीन अपनी सख्त ‘जीरो-कोविड’ नीतियों के तौर पर निवासियों के आने-जाने पर नजर रखने की अनिवार्यता खत्म करेगा। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू की गई चीन की इन कड़ी नीतियों का व्यापक पैमाने पर विरोध किया गया है। सोमवार आधी रात से स्मार्टफोन ऐप काम करना बंद कर देगी जिसका मतलब है कि निवासियों के आने-जाने पर नजर नहीं रखी जाएगी। इसके साथ ही इसकी संभावना कम हो गई है कि उन्हें महामारी के ज्यादा मामलों वाले क्षेत्रों की यात्रा करने पर आइसोलेशन के लिए मजबूर किया जाएगा।
इससे पहले सरकार ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वह ज्यादातर कठोर प्रतिबंधों को खत्म कर रही है। बीजिंग और कई अन्य शहरों में पिछले महीने पाबंदियों को लेकर प्रदर्शन तेज हो गए थे और प्रदर्शनकारियों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से इस्तीफा देने तक की मांग की थी। चीन ने सोमवार को कोरोना वायरस के 8,500 नए मामलों की घोषणा की। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,65,312 पर पहुंच गई है तथा 5,235 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।