चीन की खोजी टीम ने खोजी ‘दूसरी दुनिया’: दिखने में है बेहद खूबसूरत, यहां पहली बार पहुंचा इंसान

Indiatimes

पृथ्वी पर प्रकृति अपनी सुंदरता को बिखेरे हुए है. जिसने कई राज को अपने अंदर दफन कर रखा है. जिसके बारे में हमें आज तक पता ही नहीं चला है. इंसान आज तक वहां पहुंच ही नहीं पाया है. लेकिन कभी कभार उस रहस्यमयी दुनिया के राज अचानक से हमारे सामने खुलते भी हैं. ठीक इसी तरह हमारे पड़ोसी मुल्क चीन ने एक जगह तलाश की है. जो धरती पर ‘दूसरी दुनिया’ के नाम से जाना जाता है. जहां सूर्य की किरण भी नहीं पहुंच पाती. बावजूद इसके यहां ऊंचे ऊंचे पेड़ हैं. जगंल के बीच इस जगह की सुंदरता लाजवाब है. जहां इंसान पहली बार पहुंचा है.

Another world in chinaNews18

दरअसल, चीन ने लेये काउंटी के जंगलों में एक रहस्यमयी जगह को तलाश किया. जिसे दूसरी दुनिया कहा जाता है. चीन की खोजी टीम ने जिस जगह का पता लगाया है. वहां एक विशालकाय गड्डा है. स्थानीय निवासी इस जगह को अपनी जुबान में ‘शेनयिंग तिआंकेंग’ कहते हैं. 

Another world in chinazee

माना जाता है कि इस गड्डे का कोई अंत नहीं है. वहीं खोजी टीम द्वारा दूसरी दुनिया 630 फीट का गड्डा अंदर से बहुत विशाल है. इसके अंदर की एक अलग ही दुनिया है. इसकी चौड़ाई 490 फीट है. इसके तीन रास्ते का पता चल पाया है. 

Another world in chinaFP

ये गड्डा एक घने जगंल से भरा हुआ है. इस खूबसूरत रहस्यमयी दुनिया के अंदर 130 फीट तक ऊंचे-ऊंचे पेड़ हैं. जो गड्डे के प्रवेश द्वार की ओर झुके हुए हां. यही कारण है कि इसके अंदर सूर्य की किरण नहीं पहुंच पाती है. इसके अंदर कई ऐसे पेड़ों की स्पीसीज हो सकती है जिसके बारे में हमें आज तक पता नहीं चला हो.

Another world in chinaWION

कुल मिलाकर इस दूसरी दुनिया के भी अभी कई रहस्य खुलने बाकी हैं. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि जंगल के बीच इस दूसरी दुनिया का निर्माण घुलनशील चट्टानों के घुलने की वजह से हुआ. इसके अलावा बहते पानी के कारण भी ये इलाका धंस गया. कई बार अचानक से जमीन धंसने से सिंकहोल का निर्माण होता है. फ़िलहाल इस गड्डे के बनने को लेकर सही जानकारी अब तक नहीं पता चल पाई है. कुछ अनुमान भले ही लगाया गया है.