China New Mysterious Weapon : चीन के पास तीन इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइलें हैं जिनकी रेंज 7,000 से लेकर 15,000 किलोमीटर तक है। इसके अलावा 4 क्रूज मिसाइलें हैं और इनकी अधिकतम रेंज 1800 किलोमीटर तक है। चीन के मिसाइलों के जखीरे को भारत और अमेरिका के लिए खतरा करार दिया गया है।
बीजिंग : चीन का एक नया हथियार सामने आया है। हाल ही में चीन के H-6K बॉम्बर के साथ हवा से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल (ALBM) नजर आई है। यह मिसाइल देखने में CM-401 जैसी प्रतीत होती है, जिसे पहले ट्रक या शिप से लॉन्च की जाने वाली एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल (ASBM) के रूप में जाना जाता था जो स्थिर लैंड टारगेट को मारने में सक्षम है। नया हथियार चीन के उन प्रयासों की ओर इशारा करता है जिसके तहत बीजिंग अपनी एयर लॉन्च्ड एंटी शिपिंग क्षमता को बढ़ा रहा है।
अगर यह मिसाइल हवा से दागी जाने वाली एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल नहीं भी है तो इसके जमीनी लक्ष्यों को निशाना बनाने की क्षमता भी बहुत चिंताजनक है। हालिया तस्वीरों में एक 11097 सीरियल नंबर वाला H-6K बॉम्बर दो नई मिसाइलों के साथ नजर आ रहा है। यह विमान एयरशो चाइना ट्रेड एक्जीबिशन के लिए झुहाई जिनवान एयरपोर्ट पर पहुंचे। यह विमान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयरफोर्स के साउदर्न थिएटर कमांड के 8वें बॉम्बर डिवीजन को सौंपा गया है।
एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल का नया स्वरूप?
इस यूनिट के मिसाइल लगे हुए एयरक्राफ्ट ने एयरशो चाइना में पहले भी हिस्सा ले चुके हैं। यह रहस्यमय हथियार देखने में CM-401 ASBM जैसा लग रहा है, जो सुझाव देता है कि यह इस मिसाइल का हवा से लॉन्च किया जाना वाला रूप हो सकता है। सरकारी एजेंसी चीन एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कॉरपोरेशन (CASIC) ने 2018 में झुहाई में सार्वजनिक रूप से CM-401 का अनावरण किया था।
चीन बढ़ा रहा मिसाइलों का जखीरा
पड़ोसियों से तनाव के बीच चीन ने जमीन से हमला करने वाली मिसाइलों की संख्या पिछले कुछ समय में इजाफा किया है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि चीन के पास ऐसी 2000 मिसाइलें हैं जिन्हें बड़ी आसानी से लॉन्च किया जा सकता है। सीएसआईएस के मुताबिक चीन के पास सबसे सक्रिय और सबसे नया मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम है। वो अपनी इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल को मॉर्डन करने में लगा है।